22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली बारिश में डूबा शहर

मुजफ्फरपुर: मौसम की पहली बारिश में ही नगर निगम की सारी तैयारियों की पोल खुल गयी. मंगलवार को सुबह से रुक-रुक कर हुई बारिश के बाद शहर के गली-मोहल्ले में पानी भर गया. गरमी और तपिश से तो लोगों को राहत मिली लेकिन हर तरफ पानी भरने से आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना […]

मुजफ्फरपुर: मौसम की पहली बारिश में ही नगर निगम की सारी तैयारियों की पोल खुल गयी. मंगलवार को सुबह से रुक-रुक कर हुई बारिश के बाद शहर के गली-मोहल्ले में पानी भर गया. गरमी और तपिश से तो लोगों को राहत मिली लेकिन हर तरफ पानी भरने से आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बरसात पूर्व नाला उड़ाही को लेकर काफी हो-हल्ला के बाद भी निगम अपनी सुस्त चाल में चलता रहा. अभी तक शहर के मुख्य नालों की उड़ाही की योजना पिछले तीन महीने से कागजों पर तैयार की जा रही थी. पिछले सप्ताह में नालों की सूची को तैयार किया गया. उड़ाही अभी तक शुरू नहीं हुई है. जबकि नियम के तहत मार्च से अप्रैल माह में ही बरसात पूर्व नालों की उड़ाही कर लेनी है.

नियंत्रण से बाहर सफाई : अपने निजी कार्यो से नगर आयुक्त सीता चौधरी मुख्यालय से बाहर गये हुए हैं. इधर, निगम कर्मी मनमाना काम कर रहे हैं. उनकी अनुपस्थिति के कारण नगर निगम की सफाई व्यवस्था नियंत्रण से बाहर हो चुकी है. बारिश के बाद शहर के सभी प्रमुख सड़कें व चौक – चौराहा जलमगA हो गया है. खुद नगर निगम कार्यालय परिसर में घुटने भर पानी लग गया है. नगर निगम कार्यालय के मुख्य द्वार के सामने कचहरी रोड पानी से लबालब भरा है, लेकिन निगम की ओर से पानी निकासी के लिए कहीं कोई स्पेशल गैंग या विशेष तैयारी नहीं है.

सफाई के जिम्मेवारों ने मोबाइल बंद किया : सफाई के वरीय प्रभारी सिटी मैनेजर राजेश कुमार झा व उनके साथ निगम के स्वास्थ्य शाखा से जुड़े लोग शहर में जलजमाव की समस्या को देखने निकले. हालांकि विकट स्थिति को देख कर सभी वापस निगम कार्यालय लौट आये. कार्यालय से ही शहर के प्रत्येक अंचल में अंचल निरीक्षकों व वार्ड जमादारों से फोन पर संपर्क कर स्थिति की जानकारी ले रहे थे, लेकिन सभी मोहल्लों में इतनी नारकीय स्थिति थी कि किसी भी वार्ड जमादार ने मोबाइल नहीं उठाया. लोगों को अपने हाल पर छोड़ कर सफाई के जिम्मेवारों ने अपना मोबाइल उठाना भी बंद कर दिया.

मुख्य बाजारों में जमा पानी : मोतीझील, सदर अस्पताल रोड, स्टेशन रोड, हाथी चौक , पड़ाव पोखर, बटलर कॉलोनी, नीम चौक, हाथी चौक, चर्च रोड, मिठनपुरा, बालूघाट, सिकंदरपुर, पंखा टोली, गन्नीपुर, माड़ीपुर, अंडीगोला, जवाहरलाल रोड, चंद्रलोक चौक, रामबाग, पुरानी गुदरी रोड, गरीबस्थान रोड, केदारनाथ रोड, अमर सिनेमा रोड के आसपास के मोहल्लों में सड़क के अलावे लोगों के घरों तक पानी पहुंच गया.

नाले में गिरते रहे लोग : बरसात के बाद शहरी क्षेत्र में सड़क व नाला एक हो गया है. सड़कों पर इस कदर पानी लगा है कि नाले और सड़क का फर्क खत्म हो गया है. मीठनपुरा रोड, सदर अस्पताल, स्टेशन रोड सहित कई सड़कों पर गाड़ियों के पलटने की सूचना है. मोतीझील में सुबह के समय एक महिला निगम के खुले नाला में गिर गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें