मुजफ्फरपुर: उत्तर प्रदेश के चुरेब रेलवे स्टेशन पर सोमवार को हुए गोरखधाम एक्सप्रेस व मालगाड़ी में टक्कर का असर सोमवार की देर रात व मंगलवार की सुबह देखने को मिला. इस कारण गोरखपुर से मुजफ्फरपुर की ओर आने वाली एक दर्जन से भी ज्यादा ट्रेनें प्रभावित रही. इससे यात्रियों को पूरी रात प्लेटफॉर्म पर ही ट्रेनों के इंतजार में गुजारना पड़ा.
मुजफ्फरपुर से बांद्रा टर्मिनल जाने वाली 19040 अवध एक्सप्रेस देर रात तक मुंबई के लिए नहीं खुली. इस कारण यात्री काफी परेशान रहे. इन्हीं कारणों से प्लेटफॉर्म पर बैठे यात्री बीच-बीच में रेल अधिकारियों पर आक्रोशित भी हुए.
नहीं मिल रही जानकारी
ट्रेनों के इंतजार में बैठे यात्रियों का कहना है कि पूछताछ काउंटर से भी ट्रेनों की सही जानकारी नहीं मिल रही है. प्रिया राज बताती है कि अगर ट्रेनों की सही जानकारी मिल जाती तो वह किसी रिश्तेदार के यहां चली जाती. रंजीत कुमार बताते हैं कि प्रत्येक घंटे ट्रेनों की जानकारी मिल रही है. हर आधे घंटे पर ट्रेनों की टाइमिंग बढ़ जाती है.
प्लेटफॉर्म पर लगाया बिस्तर
सुदूर गांव से आये यात्रियों को काफी मुश्किल स्थितियों का सामना करना पड़ रहा है. मुसाफिर खाना पहले से ही यात्रियों से पटा है. इस कारण यात्रियों ने प्लेटफॉर्म को ही अपना रैन बसेरा बना लिया है. सीतामढ़ी से आये प्रियेश रंजन ने बताया कि वह सोमवार की देर रात से ही जंकशन पर पूरे परिवार के साथ आये हैं. उन्हें मंगलवार को मुंबई जाने वाली 19040 अवध एक्सप्रेस को पकड़ना था, लेकिन रेल हादसे के कारण इनकी ट्रेन की सही स्थिति नहीं मिलने से वे पूरे दिन परेशान रहे.