मुजफ्फरपुर : दो घंटे की हुई बारिश में ही बेला इंडस्टीज एरिया डूब गया है. बेला फेज वन में कई फैक्ट्रियों के पास दो फीट पानी लग गया है. पानी लगने के बाद उद्यमियों को अभी से ही चिंता सताने लगी है. अगर लगातार बारिश होती रही, तो इस बार भी बियाडा डूब जायेगा और […]
मुजफ्फरपुर : दो घंटे की हुई बारिश में ही बेला इंडस्टीज एरिया डूब गया है. बेला फेज वन में कई फैक्ट्रियों के पास दो फीट पानी लग गया है. पानी लगने के बाद उद्यमियों को अभी से ही चिंता सताने लगी है. अगर लगातार बारिश होती रही, तो इस बार भी बियाडा डूब जायेगा और लाखों का नुकसान उन्हें उठाना होगा. लघु उद्योग भारती के सचिव व उद्यमी नरेंद्र कुमार ने कहा कि बेला औद्योगिक क्षेत्र में जलजमाव की समस्या से उद्यमियों को इस साल भी निजात नहीं मिलेगी.
माॅनसून के दस्तक के बाद भी बियाडा से पानी निकासी की व्यवस्था पहले नहीं की. अब दो घंटे की बारिश के बाद भीमसेरिया एग्रो, अमित खैनी, बजरंग केमिकल, रवि प्लास्टिक व गंगोत्री इंडस्ट्रीज के पास जल जमाव हो गया है. उन्होंने कहा कि अभी तक बियाडा के अंदर के नालों की भी सफाई नहीं हुई है. अगर बारिश दो दिन लगातार होती है, तो बियाडा में जलजमाव हो जायेगा और फैक्ट्रियों में पानी लग जायेगा. इससे उद्यमियों को इस बार फिर से लाखों का नुकसान होगा. इधर, बियाडा के कार्यपालक निदेशक भोगेंद्र लाल ने कहा कि इस साल जलजमाव की समस्या न हो, इसके लिए तकनीकी विशेषज्ञ आउटलेट की तलाश कर रहे हैं. इस संबंध में बियाडा मुख्यालय में उद्यमी संगठनों के कंसलटेंट की बैठक कर उनके सुझाव से ड्रेनेज प्लान बनाया जा रहा है.
घर के अंदर लगा पानी लोगों ने किया प्रदर्शन
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के चंदवारा छींट भगवतीपुर पुल के निकट बस्ती में लोगों के घर में बारिश का पानी लग जाने पर मंगलवार को लोगों ने प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि पानी निकलने का रास्ता बंद होने के कारण स्थानीय लोग विरोध करने के मूड में है. विरोध करने वालों में मुकेश साह, विनोद महतो, राजेश साह, संजय साह, संतोष साह, जयचंद्र राम, मुनिकिया देवी, रेखा देवी, मुन्नी देवी, कृष्णा देवी, भवानी देवी,संगीता देवी शामिल रहे.