Advertisement
कुढ़नी में फाइनेंस कंपनी की शाखा से 1.86 लाख की लूट
कुढ़नी : बाइक सवार छह अपराधियों ने कुढ़नी थाना क्षेत्र के बलिया में सोनाटा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड की शाखा पर सोमवार को धावा बोल एक लाख 86 हजार रुपये लूट लिये. लूट की यह वारदात दोपहर करीब ढाई बजे की है. इस दौरान अपराधियों ने शाखा के अंदर मौजूद शाखा प्रबंधक समेत छह कर्मियों को […]
कुढ़नी : बाइक सवार छह अपराधियों ने कुढ़नी थाना क्षेत्र के बलिया में सोनाटा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड की शाखा पर सोमवार को धावा बोल एक लाख 86 हजार रुपये लूट लिये. लूट की यह वारदात दोपहर करीब ढाई बजे की है. इस दौरान अपराधियों ने शाखा के अंदर मौजूद शाखा प्रबंधक समेत छह कर्मियों को पिस्टल के बल बंधक बना लिया.
दो अपराधियों ने शाखा के कार्यालय में मौजूद चार कर्मियों को बंधक बनाते हुए जगह से नहीं हिलने की चेतावनी देते हुए पिस्टल सटाये रखा. शाखा में राशि जमा करने आये एक युवक से मारपीट करते हुए अपराधी अपने साथ अंदर में रखा. तबतक दो अपराधी पिस्टल के साथ कार्यालय से सटे शाखा प्रबंधक के कक्ष में प्रवेश कर गये. दो अपराधी शाखा के बाहर में बाइक को स्टार्ट किये निगरानी करते रहे.
शाखा प्रबंधक मो जमालुद्दीन अपने सहकर्मी व बीएम लक्ष्मण कुमार के साथ चौकी पर बैठ कलेक्शन का कैश मिलान कर रहे थे. इसी बीच शाखा प्रबंधक व बीएम को कनपट्टी पर पिस्टल सटा दी. गोली मारने की धमकी देते हुए कैश समेट लिया. उसके बाद शाखा प्रबंधक के गमछा में कैश समेट सभी अपराधी बाइक पर सवार होकर बलिया चौक होते एनएच -77 के रास्ते फरार हो गये.
लूट से पहले सभी अपराधियों ने की थी रेकी : लूट की इस घटना में शामिल सभी की उम्र 20 से 25 साल के बीच थी. पांच अपराधी अपना चेहरा रूमाल से ढके हुए थे. एक अपराधी हेल्मेट लगा रखा था. शाखा के अंदर घुसे चार अपराधी लूट के क्रम में शुद्ध हिन्दी बोल रहे थे. कार्यालय के बंधक बने कर्मी रवि कुमार, शैलेंद्र कुमार, मनटुन चौधरी ने बताया कि अंदर में आये सभी अपराधी शुद्ध हिन्दी बोल रहे थे.
अपराधियों ने बोला कि हम तुम सभी का गतिविधि चार पांच दिनों से देख रहे थे. अपराधियों ने दो मिनट में ही लूट की वारदात को अंजाम दिया. सूचना पर एसआइ रामानुज सिंह व एएसआइ बच्चन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच घटना कीछानबीन की. पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए बैंक के कलेक्शन रजिस्टर को जब्त कर लिया. पुलिस ने शाखा प्रबंधक के लिखित आवेदन पर छह अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज की है.
शाखा संचालन में बरती गयी लापरवाही सामने आयी : किसी भी निजी बैंक में सुरक्षा गार्ड अनिवार्य होता है. बिना किसी सुरक्षा गार्ड के चलता है यह फाइनेंस बैंक. जिस वक्त शाखा प्रबंधक अपने कमरे में कैश गिन रहे थे. उससे पहले मुख्य दरवाजा को बंद नहीं किया गया था. मुख्य दरवाजा पूरी तरह खुला था. इससे अपराधियों को शाखा में प्रवेश करने में कोई दिक्कत नहीं हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement