मुजफ्फरपुर: जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसएसपी के निर्देश पर रविवार को साहेबगंज थाना क्षेत्र के रजवाड़ा गांव से पुलिस ने कई नक्सली घटना में वांछित नंद किशोर यादव को गिरफ्तार किया है. वहीं एसआइटी ने वैशाली जिला के मीनापुर गांव से हार्ड कोर नक्सली सुभाष गुप्ता उर्फ चंदन की पत्नी वसंती उर्फ कोमल को गिरफ्तार किया है. हत्या के एक मामले में पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी. सोमवार की देर शाम पूछताछ के कोमल को जेल भेज दिया गया है, जबकि नंदकिशोर यादव से पुलिस पूछताछ कर रही है. उसे मंगलवार को जेल भेजा जायेगा.
जानकारी के अनुसार, एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र को गुप्त सूचना मिली थी कि हार्ड कोर महिला नक्सली वसंती उर्फ कोमल रविवार की रात हाजीपुर में है. सूचना मिलते ही एसएसपी के निर्देश पर एसआइटी के सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह व यूपी रमण को हाजीपुर भेज दिया गया. कोमल पर साहेबगंज थाना में महेश्वर सिंह की हत्या का मामला दर्ज था. एसआइटी टीम ने सोमवार तड़के हाजीपुर के नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार व महिला पुलिस कर्मी के सहयोग से कोमल को मीनापुर गांव में छापेमारी कर दबोच लिया. वह हार्ड कोर नक्सली सुभाष गुप्ता उर्फ चंदन जी की पत्नी है.
बताया जाता है कि कोमल नक्सलियों के महिला मारक दस्ता की भी ट्रेनिंग ले चुकी है. एसएसपी के निर्देश पर ही साहेबगंज के रजवाड़ा गांव निवासी नंद किशोर यादव को गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी ने एएसपी ऑपरेशन राणा ब्रजेश व एसएसबी के कमांडेट राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. सूचना मिली थी कि वह गांव आया हुआ है. रविवार की सुबह टीम के सदस्यों ने उसके घर के आसपास घेराबंदी कर दी. खेत से शौच कर लौट रहे नंद किशोर यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ साहेबगंज थाना सहित अन्य थानों में कई मामले दर्ज है. पुलिस को उसकी करजा थाना क्षेत्र में ईट-भट्ठा पर ट्रैक्टर जलाने के मामले में भी तलाश थी. उसने पुलिस को कई जानकारी भी दी है.