मुजफ्फरपुर: जिला पदाधिकारी अनुपम कुमार ने सोमवार को जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक की. कृषि विभाग को दो लाख एकड़ में श्रीविधि से धान की खेती कराने का निर्देश दिया है.
डीएम ने कहा, धान की खेती व्यापक पैमाने पर होनी चाहिए. किसानों को बीज के साथ तकनीकी जानकारी भी देनी है. धान की रोपनी 16 जून से प्रारंभ होगी. श्री विधि से धान की खेती करने पर उत्पादन ढाई गुणा से अधिक प्राप्त होगा. जिला कृषि पदाधिकारी सर्वजीत कुमार को प्रतिदिन अलग-अलग प्रखंडों के दो-तीन पंचायतों के किसानों, किसान सलाहकारों व कृषि समन्वयक के साथ बैठक कर श्री विधि की जानकारी देनी है. धान की उन्नत खेती के लिए किसानों को अधिक प्रशिक्षण की जरू रत है.
गायघाट का प्रभार बोचहां के बीएओ व औराई का प्रभार कटरा के बीएओ व मुरौल का प्रभार सकरा बीएओ को दिया गया. यहां जिला पशुपालन अधिकारी समेत बैठक से गायब रहने वाले अधिकारियों का वेतन रोक दिया गया है. जिला कृषि अधिकारी किसान दरबार लगायेंगे. प्रतिदिन अपराह्न् में एक घंटे डीएओ किसानों से मिलेंगे.