मुजफ्फरपुर : कोर्ट कैंपस की तरफ से खुले नगर निगम के गेट बंद करने के बाद आम पब्लिक व वकीलों को हो रही समस्या को देखते हुए निगम प्रशासन दोबारा गेट खोलने की कवायद में जुटा है. शनिवार को होनेवाली सशक्त स्थायी समिति की बैठक में इस मुद्दे पर निर्णय लिया जायेगा. मेयर सुरेश कुमार के निर्देश पर नगर आयुक्त ने जनहित में कोर्ट कैंपस की तरफ नगर निगम का एक छोटा गेट खोलने के प्रस्ताव को शामिल किया है.
इसके अलावा स्थायी समिति में शहर में बनने वाले भवनों का नक्शा पास करने में हो रही परेशानी, स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा, बिना जांच किसी भी संवेदक के भुगतान नहीं करने, रात्रि में सफाई अभियान चलाने समेत डेढ़ दर्जन बिंदुओं पर चर्चा होगी. दो जुलाई को होनेवाली निगम बोर्ड की बैठक से पूर्व स्थायी समिति की बैठक आनन-फानन में बुलायी गयी है.