12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी नहीं तो मृत्यु प्रमाण पत्र दे निगम

मुजफ्फरपुरः पिछले कई सालों से वार्ड 40 दाता कंबल साह मोहल्ला मुसलिम क्लब के करीब दो सो परिवार पानी के लिए भटक रहे हैं. इस मोहल्ले में नगर निगम ने अब तक पाइप लाइन नहीं बिछाया है, जबकि यहां के लोग निगम को टैक्स देते हैं. इसको लेकर स्थानीय लोग कई बार निगम से गुहार […]

मुजफ्फरपुरः पिछले कई सालों से वार्ड 40 दाता कंबल साह मोहल्ला मुसलिम क्लब के करीब दो सो परिवार पानी के लिए भटक रहे हैं. इस मोहल्ले में नगर निगम ने अब तक पाइप लाइन नहीं बिछाया है, जबकि यहां के लोग निगम को टैक्स देते हैं. इसको लेकर स्थानीय लोग कई बार निगम से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन किसी अधिकारी के कान पर जू तक नहीं रेंग रहा है.

थक हार कर रविवार को सामाजिक कार्यकर्ता रेयाज अंसारी के नेतृत्व में लोगों ने टायर जला कर सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक चार घंटे के लिए रास्ता को ब्लॉक कर दिया. लोगों का कहना था कि दूसरे मोहल्ले में जाकर पानी भड़ना पड़ता है. हर जगह नलका पर लंबी कतार लगी रहती है. लोगों का कहना था कि नगर निगम हमलोगों को पानी उलब्ध कराये या फिर निगम क्षेत्र से इस मोहल्ला का नाम काट कर मृत घोषित कर दे.

लोगों ने निगम को चेतावनी दी. कहा, दस दिनों के भीर इस दिशा में पहल नहीं हुई तो नगर आयुक्त कार्यालय के समक्ष जाकर सो जायेंगे, जब तक पाइन लाइन का कार्य शुरू नहीं होगा नहीं उठेंगे. प्रदर्शन करने वालों में पूर्व वार्ड पार्षद कायनात फिरदौस, तनवीर आलम, नाजिम हुसैन, मो फिरोज, मो लाल बाबू, बच्चू मियां, रानी निशा, सुनील राय आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें