22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर को बिहार में चौथा व देश भर में 348वां स्थान

मुजफ्फरपुर : एक साल में स्मार्ट सिटी के कार्यों में शून्य अंक के साथ राष्ट्रीय स्तर पर 87वां रैंक मिलने के बाद अब मुजफ्फरपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 की रैंकिग में देशभर के 4041 शहरों में 348वां स्थान मिला है. शनिवार को केंद्र सरकार ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 की सूची जारी कर दी. हालांकि, राहत […]

मुजफ्फरपुर : एक साल में स्मार्ट सिटी के कार्यों में शून्य अंक के साथ राष्ट्रीय स्तर पर 87वां रैंक मिलने के बाद अब मुजफ्फरपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 की रैंकिग में देशभर के 4041 शहरों में 348वां स्थान मिला है. शनिवार को केंद्र सरकार ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 की सूची जारी कर दी. हालांकि, राहत भरी खबर यह है कि मुजफ्फरपुर को बिहार में चौथा रैंक प्राप्त हुआ है. पिछले साल की अपेक्षा शहर ने अपनी स्थिति सुधारी है.
बिहार में नंबर वन स्थान कटिहार को मिला है, जबकि दूसरे नंबर पर पटना व तीसरे नंबर पर किशनगंज है. स्मार्ट सिटी में शामिल बिहारशरीफ को राष्ट्रीय स्तर पर 398 व सूबे में 14वां रैंक मिला है. भागलपुर स्मार्ट सिटी काफी पिछड़ गया है. भागलपुर को राष्ट्रीय स्तर पर 456वां रैंक प्राप्त हुआ है. बिहार में पांचवें नंबर पर मुंगेर, छठे नंबर पर औरंगाबाद है. सूची में तिरहुत प्रमंडल के अधीन आने वाले हाजीपुर को सूबे में नौवां व दसवें नंबर पर बगहा शहर है.
चार जनवरी से 10 मार्च के बीच स्वच्छता सर्वेक्षण प्रतियोगिता हुई थी. एक माह तक प्रतियोगिता का दौर चला था, लेकिन सर्वेक्षण के लिए केंद्रीय टीम फरवरी के प्रथम सप्ताह में पहुंची थी. इस दौरान कुल 4000 अंकाें की प्रतियोगिता हुई थी. इसमें मुजफ्फरपुर को 1483.57 अंक मिले थे. प्रतियोगिता के दौरान टीम शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को देखने के साथ ऑनलाइन लोगों से हां और नहीं में सवालों का जवाब लिया था. प्रतियोगिता के दौरान नोडल पदाधिकारी बनाये गये सिटी मैनेजर रवीश चंद्र वर्मा ने काफी मेहनत की थी.
2019 में लायेंगे पहला रैंक : नगर आयुक्त
नगर आयुक्त संजय दूबे ने शहर को चौथा नंबर मिलने पर खुशी जतायी है. इसके लिए कड़ी मेहनत के साथ सुबह उठ कर सफाई करने वाले निगम कर्मियों को बधाई दी है. नगर आयुक्त ने कहा कि अगले वर्ष सूबे में मुजफ्फरपुर नंबर वन रैंक पर रहेगा. जिस समय प्रतियोगिता चल रही थी, उस समय वे पटना नगर निगम में थे. उनकी मेहनत का ही परिणाम है कि पटना सूबे में दो नंबर पर आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें