19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर फ्रॉड पर लगाम लगाने के लिए स्मार्ट बनेंगे पुलिसकर्मी

मुजफ्फरपुर : जिले में बढ़ रहे साइबर फ्रॉड व ऑनलाइन ठगी के मामलों पर लगाम लगाने के लिए शनिवार को शहरी थानेदारों के लिए एक संगोष्ठी आयोजित की गयी. इस दौरान उन्हें इन मामलों की सही तरीके से जांच की ट्रेनिंग दी गयी.सीटी एसएसपी यूएन वर्मा के ऑफिस में करीब एक घंटे तक चले इस […]

मुजफ्फरपुर : जिले में बढ़ रहे साइबर फ्रॉड व ऑनलाइन ठगी के मामलों पर लगाम लगाने के लिए शनिवार को शहरी थानेदारों के लिए एक संगोष्ठी आयोजित की गयी. इस दौरान उन्हें इन मामलों की सही तरीके से जांच की ट्रेनिंग दी गयी.सीटी एसएसपी यूएन वर्मा के ऑफिस में करीब एक घंटे तक चले इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि आइसीआइसीआइ बैंक के बिहार – झारखंड के ऑनलाइन फ्रॉड रिस्क कंट्रोल के सीनियर मैनेजर श्यानतन मिश्रा ने ऑनलाइन ठगी व साइबर फ्रॉड पर लगाम लगाने के लिए कई बातें बतायी.
उन्होंने बताया कि अगर किसी ग्राहक के साथ एटीएम फ्रॉड हो जाता है तो उसका सीसीटीवी फुटेज निकालने के लिए अब दस से पंद्रह दिन इंतेजार नहीं करना होगा. केस के आइओ संबंधित बैंक फ्रॉड इंवेस्टिगेशन यूनिट में तुरंत मेल करके फुटेज मंगवा सकते हैं. साइबर फ्रॉड व ऑनलाइन ठगी जैसे मामलों की जांच के लिए पुलिसकर्मियों को तकनीकी रूप से स्मार्ट होना होगा. वहीं, आमलोगों को भी जागरूक होना पड़ेगा. मौके पर सिटी एसपी के अलावा नगर थानेदार मो. सुजाउद्दीन, सदर थानेदार राकेश कुमार, काजीमोहम्मदपुर अरुण कुमार मंडल , मिठनपुरा थानेदार विजय प्रसाद राय, बेला थानेदार विनोद कुमार, ब्रह्मपुरा थानेदार अवनीश व अहियापुर थानेदार धनंजय कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें