मुजफ्फरपुरः रविवार की सुबह साढ़े छह आसमान में घने बादल छा गये. तेज हवा चलने का सिलसिला शुरू हुआ. लोगों ने आसमान की ओर निगाहें टिकायी. शहर में तेज हवा के झोंके के साथ बादल भी चला गया. लेकिन हवा ने गरमी के तल्ख तेवर को कम कर दिया. फिर बादल व धूप के बीच लुकाछिपी का खेल दिन भर जारी रहा. शाम ढली, फिर बादल लगने का सिलसिला शुरू हो गया. देर रात बूंदाबांदी हुई. मौसम में नमी बढ़ी. इससे लोगों को राहत मिली. गरमी कम हो गयी. मौसम विभाग के अनुसार, आगे बारिश होने की पूरी संभावना बन रही है. उत्तर बिहार में कई स्थानों पर आंधी व बारिश हुई. कई स्थानों पर ठनका भी गिरा.
इससे काफी परेशानी हुई.
बगहा, मोतिहारी, सीतामढ़ी व दरभंगा में आंधी के साथ काफी बारिश हुई. इन स्थानों पर किसानों को राहत मिली है. अभी बादल और अधिक घना होने की उम्मीद है. नमी 22 फीसदी से बढ़ कर 50 फीसदी हो गई है. हवा भी 20 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चली. आगे आसमान में और बादल छायेंगे. बारिश सोमवार से और हो सकती है. उत्तर बिहार में बारिश होने के कारण मौसम की तल्खी में काफी कमी आ गई है. तापमान 42 से घटकर 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इससे लोगों ने काफी राहत महसूस की. हवा का रू ख बदलने के बाद लोगों ने चैन की सांस ली. सड़क पर चलने वाले लोगों को भी धूल से निजात मिली. लीची उत्पादक किसान मुरलीधर शर्मा ने बताया कि मौसम में नमी आने से फल को काफी फायदा होगा. लीची का रंग बदलेगा. अभी बारिश होती है तो किसानों को नयी जिंदगी मिल सकती है. कृषि को नया जीवन मिल सकता है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, 24 से 28 मई तक उत्तर बिहार के जिलों में घने बादल आ सकते हैं. उत्तर बिहार के चार जिलों में आंधी के साथ बारिश हुई. अभी दो से तीन दिन में और बारिश हो सकती है. 26 से 27 मई के आसपास आंधी के साथ हल्की वर्षा हो सकती है. औसतन 20 किलोमीटर प्रति घंटा चली.
सापेक्ष आद्र्रता सुबह में करीब 50 से 65 प्रतिशत व दोपहर में 40 से 45 प्रतिशत रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 25 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच व अधिकतम तापमान 36 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. रविवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राजेंद्र कृषि विवि के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आई बी पाण्डेय ने बताया कि आगे के दिनों में और बारिश हो सकती है. बारिश के लिए उचित वातावरण तैयार हो रहा है.