जब दुर्घटना होती है, ताे कुछ दिनों तक होती है कार्रवाई
Advertisement
जान जोखिम में डाल बसों की छत पर यात्रा
जब दुर्घटना होती है, ताे कुछ दिनों तक होती है कार्रवाई मुजफ्फरपुर : आये दिन हो रही दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए परिवहन विभाग यात्री वाहनों पर ओवरलोडिंग के खिलाफ सख्ती करेगा. विभाग की ओर से मुजफ्फरपुर समेत सभी डीटीओ को निर्देश जारी किया गया है. कहा गया है कि बस व अन्य यात्री […]
मुजफ्फरपुर : आये दिन हो रही दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए परिवहन विभाग यात्री वाहनों पर ओवरलोडिंग के खिलाफ सख्ती करेगा. विभाग की ओर से मुजफ्फरपुर समेत सभी डीटीओ को निर्देश जारी किया गया है. कहा गया है कि बस व अन्य यात्री वाहनों के छतों पर यात्री बैठाने पर सख्ती से रोक लगाएं. ऐसे वाहनों को जब्त कर उन पर कड़ी कार्रवाई करें और इसकी रिपोर्ट से मुख्यालय को भेजें.
पहले भी आया निर्देश, पर पालन नहीं
इससे पूर्व भी इस संबंध में कई बार यह निर्देश जारी हो चुका है, लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा है. जब कभी दुर्घटना होती है तो कुछ दिन के लिए परिवहन विभाग के पदाधिकारी कार्रवाई करते हैं. इसके बाद अभियान ठंडे बस्ते में चला जाता है. नतीजा बैरिया बस स्टैंड, भगवानपुर गोलंबर, रामदयालु मोड़, जीरोमाइल गोलंबर, सीतामढ़ी रोड, मोतिहारी रोड, समस्तीपुर रोड, दरभंगा रोड में बस व अन्य यात्री वाहनों के छतों पर लोग बैठकर यात्रा कर रहे हैं.
परमिट नियम का है उल्लंघन : जो वाहन चालक वाहन की छत पर यात्री बैठाते हैं, वे परमिट के नियम का सीधा उल्लंघन करते हैं. यात्री वाहनों के परमिट में वाहन में यात्री बैठाने की क्षमता निर्धारित होती है. इस पर कड़ी कार्रवाई का नियम है, लेकिन ऐसे वाहनों को पकड़े जाने पर यात्री को छत से उतार वाहन मालिक को चालान कर दिया जाता है. डीटीओ मो नजीर अहमद ने बताया कि समय-समय पर इसको लेकर कार्रवाई की जाती है. आगे भी यह अभियान जारी रहेगा. मोटर फेडरेशन के साथ बैठक कर इस पर रोक लगायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement