मुजफ्फरपुर : अहियापुर थानाक्षेत्र के बखरी लीचीगाछी से पुलिस ने 36 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है. मौके से एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. उसकी पहचान सिवाईपट्टी थानाक्षेत्र के सुरेंद्र कुमार के रूप में की गयी है. जब्त शराब की कीमत पांच लाख रुपये आंकी गयी है. सुरेंद्र कुमार ने पूछताछ के दौरान कई खुलासे किये हैं. इसके आधार पर गिरोह से जुड़े शराब माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
अहियापुर थानेदार धनंजय कुमार को गुरुवार की रात सूचना मिली थी कि बखरी लीचीगाछी में शराब की बड़ी खेप उतरी है. इस सूचना पर जब वे पुलिस टीम के साथ छापेमारी के लिए पहुंचे, तो सभी कारोबारी मौके से भाग निकले. पुलिस ने एक को खदेड़ कर पकड़ लिया.
लीचीगाछी में माफियाओं ने एक ट्रक शराब अनलोड किया था. पुलिस को देर से इसकी भनक लगी. इस दौरान माफिया अधिकांश शराब को ठिकाने लगा दिया. जब पुलिस पहुंची तो मात्र 36 कार्टन शराब बरामद हुए, जिसे सिवाईपट्टी का माफिया सुरेंद्र कुमार को ठिकाने लगाना था.
थानेदार ने बताया कि पूछताछ के दौरान सुरेंद्र से कई बातें बतायी हैं. उसकी निशानदेही पर शराब माफियाओं की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है.