मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाने के संगमघाट के पास ईद की बधाई दे कर लौट रहे बाइक सवार दो युवकों को दिल्ली जा रही बस ने पीछे से रौंद दिया. जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों को एसकेएमसीएच में पहुंचाया. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने संगमघाट पुल को जाम कर दिया. मुआवजे की मांग को लेकर पुलिस से भी परिजन उलझ गये. लगभग दो घंटे तक एनएच 57 जाम रहा, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गयी .
जख्मी की पहचान काजीमोहम्मदपुर थाने के पंखा टोली के मो. अमन और उसके दोस्त सुधीर के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, दाेनों ईद मनाने अपने दोस्तों के साथ घुमने जा रहा था .उसी दौरान संगम घाट के पास कुशेश्वर स्थान से दिल्ली के लिए जा रही बस की ठोकर से दोनों सड़क पर गिर कर बस के नीचे आ गये. इससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
बस में 91 यात्री थे सवार: दरभंगा के कुशेश्वर स्थान से दिल्ली आनंद विहार के लिए जा रही बस में 91 यात्री सवार थे. दुर्घटना के बाद बस चालक खलासी व कंडक्टर फरार हो गया. इसके कारण यात्री का समान बस में ही बंद रह गया. देर शाम तक यात्री अपने समान के लिए थाने के पास ही जुटे थे. दोनों बच्चे की गंभीर हालत देख डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया. परिजन दोनों को निजी अस्पताल लेकर चले गये. दोनों की हालत गंभीर है.
केस नहीं, बच्चे का इलाज कराये बस मालिक: गरीबी के कारण दोनों बच्चे का इलाज कराने के लिए परिजन को कर्ज लेना पड़ रहा है. थाने पर पहुंच दोनों बच्चे के परिजन ने पदाधिकारी से गुहार लगाया. कहा कि हमें केस नहीं करना है. दोनों बच्चे का इलाज बस मालिक करायें. निजी अस्पताल में एक लाख रुपये जमा करने के लिए कहा गया. लेकिन उसके पास रुपये नहीं है. इसके कारण लोगों से चंदा मांग रहे हैं.