सभी अपराधियों को एसआइटी, क्यूआरटी व सदर पुलिस ने पताही जगन्नाथ स्थित बंसवाड़ी से दबोचा
Advertisement
चुन्नू ठाकुर के शागिर्द मयंक समेत छह धराये
सभी अपराधियों को एसआइटी, क्यूआरटी व सदर पुलिस ने पताही जगन्नाथ स्थित बंसवाड़ी से दबोचा दो पिस्टल, 19 कारतूस चार बाइक, 79 हजार नकद और एक ऑल्टो कार बरामद मुजफ्फरपुर : अपराध की योजना बनाते चुन्नू ठाकुर के शागिर्द मयंक ठाकुर समेत छह अपराधियों को विशेष पुलिस टीम ने पताही जगन्नाथ स्थित एक बंसवाड़ी से […]
दो पिस्टल, 19 कारतूस चार बाइक, 79 हजार नकद और एक ऑल्टो कार बरामद
मुजफ्फरपुर : अपराध की योजना बनाते चुन्नू ठाकुर के शागिर्द मयंक ठाकुर समेत छह अपराधियों को विशेष पुलिस टीम ने पताही जगन्नाथ स्थित एक बंसवाड़ी से गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से पुलिस ने दो ऑटोमेटिक पिस्टल, 19 कारतूस, चार बाइक,
79 हजार नकदी और एक ऑल्टो कार बरामद किया है.
गिरफ्तार मयंक ठाकुर, कन्हाई ठाकुर, ब्रजेश और चंदन राय को अहियापुर थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है. वहीं, दो अन्य को सदर थाने में पूछताछ होने की बात कही जा रही है. मामले को लेकर देर रात तक सभी अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी की कवायद जारी थी.
एसएसपी को गुप्त सूचना मिली कि पताही जगन्नाथ स्थित बंसवाड़ी में हथियार के साथ कई बड़े अपराधी जुटे है.वह अपराध की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलने के बाद सदर थाने के दारोगा लालबाबू प्रसाद, विश्वमोहन, क्यूआरटी प्रभारी आरपी गुप्ता व एसआइटी ने बंसवाड़ी को घेरकर चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, दो अन्य की गिरफ्तारी पताही मधुबनी गांव से की गयी है. गिरफ्तार अपराधी ब्रजेश ठाकुर बिहार पुलिस का जवान बताया जा रहा है, जबकि चंदन सदर थाने का निजी चालक रह चुका है. सभी अपराधियों के पूछताछ के आधार पर गिरोह के फरार शातिर मनीष ठाकुर और प्रिंस ठाकुर की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है.
दीपक की हत्या में पैसे का लेन देन !
पुलिस सूत्रों की माने तो मयंक गिरोह ने ही पैसे के लेन- देन को लेकर किराना व्यवसायी दीपक को गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्याकांड में प्रयुक्त अपाचे बाइक को भी बरामद कर लिया गया है. सूत्र बताते हैं कि दीपक की हत्या का मास्टरमाइंड पताही मधुबनी का प्रिंस ठाकुर है. मनीष, प्रिंस और मयंक ने दीपक को गोली मारी थी. हालांकि, इसकी अभी तक पुलिस के किसी वरीय पदाधिकारी ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
रंगदारी मामले में जेल जा चुका है मयंक
मयंक पूर्व में भी रंगदारी मामले में जेल जा चुका है. रेवा रोड के एक रेडीमेड व्यवसायी की दुकान पर उसे बमबारी भी की थी. उस पर पूर्व से कई केस दर्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement