मुजफ्फरपुर : आये दिन हो रही छेड़खानी की घटनाओं के बीच शुक्रवार को एक छात्रा ने अपने जज्बे से न केवल शोहदों को बैकफुट पर ला दिया, बल्कि अन्य लड़कियों के लिए हौसला बढ़ाने का भी काम किया है. घटना एमआइटी रोड में हुई. जब स्कूटी सवार छात्रा ने पीछा कर रहे शोहदों को ललकारा, तो आस-पास में मौजूद लोग भी अवाक रह गये. कुछ देर तक तू तू-मैं मैं होती रही. जब धीरे-धीरे स्थानीय दुकानदार छात्रा के सपोर्ट में खड़े होने लगे, तो मनचले वहां से भाग निकले. लोगों ने लड़की की हिम्मत की तारीफ की. कहा कि इसी तरह का साहस दिखा कर लड़कियां खुद को सबल बना सकती हैं.
Advertisement
स्कूटी रोक छात्रा ने ललकारा, तो भाग चले पीछा कर रहे मनचलेमुजफ्फरपुर : आये दिन हो रही छेड़खानी की घटनाओं के बीच शुक्रवार को एक छात्रा ने अपने जज्बे से न केवल शोहदों को बैकफुट पर ला दिया, बल्कि अन्य लड
मुजफ्फरपुर : आये दिन हो रही छेड़खानी की घटनाओं के बीच शुक्रवार को एक छात्रा ने अपने जज्बे से न केवल शोहदों को बैकफुट पर ला दिया, बल्कि अन्य लड़कियों के लिए हौसला बढ़ाने का भी काम किया है. घटना एमआइटी रोड में हुई. जब स्कूटी सवार छात्रा ने पीछा कर रहे शोहदों को ललकारा, […]
ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के एमआइटी रोड में कोचिंग से घर लौट रही एक छात्रा से बाइक सवार दो मनचलों ने छेड़खानी करनी शुरू कर दी. दोनों युवक कोचिंग से ही उसके पीछे लग गये थे. कई बार उसकी स्कूटी में बाइक सटाकर उसे गिराने का प्रयास भी किया. लेकिन, वह किसी तरह बच जाती तो भद्दे कमेंट पास करने लगे. तंग आकर छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए अपनी स्कूटी रोक दी और ललकारते हुए मनचलों को रुकने के लिए कहा. दोनों रुके और तू-तू-मैं-मैं होने लगी.
स्थानीय दुकानदार हंगामा होता देख मौके पर पहुंचे. लोगों को मौके पर जुटते देख छात्रा की हिम्मत और बढ़ गयी. वह छेड़खानी करनेवाले युवक को सबक सिखाने के लिए आगे बढ़ी. स्थिति को भांप दोनों बाइक सवार दोनों मनचले वहां से भाग गये. एक स्थानीय बाइक सवार युवक ने अपने साथियों के साथ उनका पीछा भी किया. लेकिन, तेजी से बाइक चलाते हुए मनचले बैरिया की ओर भाग गये. छात्रा ने बताया कि वह बैरिया की रहने वाली है. प्रतिदिन कोचिंग करने आती है. कुछ दिन पूर्व दोनों युवकों ने उसे कोचिंग से निकलते देखा था. तभी से पीछे पड़ गये. एक सप्ताह से लगातार उसे परेशान कर रहे थे.
ब्रह्मपुरा थाने के एमआइटी रोड की घटना
छात्रा की हिम्मत पर मिला भीड़ का भी सपोर्ट
खुद को घिरते देख भाग निकले युवक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement