परेशान छात्र-छात्राओं ने डीइओ कार्यालय में जमा कराये आवेदन
Advertisement
बोर्ड के पोर्टल पर आवेदन करने में हो रही परेशानी
परेशान छात्र-छात्राओं ने डीइओ कार्यालय में जमा कराये आवेदन मुजफ्फरपुर : इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने के बाद भी रिजल्ट में अनुपस्थित दिखाने वाले छात्रों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. आॅन लाइन आवेदन करने में भी छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है. सोमवार को मामले को लेकर दर्जनों छात्र-छात्राएं डीइओ […]
मुजफ्फरपुर : इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने के बाद भी रिजल्ट में अनुपस्थित दिखाने वाले छात्रों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. आॅन लाइन आवेदन करने में भी छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है. सोमवार को मामले को लेकर दर्जनों छात्र-छात्राएं डीइओ कार्यालय पहुंचे. कॉपी की रिचेकिंग कराने व डिस्पैच मैमो उपलब्ध कराने की मांग की. कर्मियों ने उनलोगों को ऑन लाइन शिकायत करने की बात बतायी. छात्र मनीष कुमार, राहुल कुमार ने बताया कि ऑन लाइन पोर्टल पर शिकायत करने में परेशानी हो रही है.
रजिस्ट्रेशन नहीं हाे रहा है. इसलिए वे लोग आवेदन देने यहां पहुंचे है. छात्र रमेश कुमार, अंकित कुमार, प्रीतम कुमार, छात्रा मधु कुमारी, पल्लवी कुमारी, रीता कुमारी आदि ने बताया कि बोर्ड के ऑन लाइन पोर्टल पर रजस्ट्रेशन करने में परेशानी हो रही है. रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है. इसके बाद डीइओ ऑफिस में सभी छात्र-छात्राओं ने आवेदन जमा कराया. डीइओ ललन प्रसाद सिंह ने बताया कि छात्र-छात्राएं पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं होने की बात को लेकर कार्यालय पहुंचे थे. छात्र- छात्राओं का आवेदन प्राप्त किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement