मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड के भगवानपुर स्टेशन पर रविवार की दोपहर डेढ़ घंटे तक सिग्नल फेल रहा. सिग्नल फेल हाेने के कारण बरौनी से नई दिल्ली जानेवाली वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर फंसी रहीं. ट्रेनों के फंसे होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. आक्रोशित यात्रियों ने भगवानपुर व सराय स्टेशन पर जमकर हंगामा किया. सिग्नल फेल होने से गोंदिया जानेवाली बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस करीब एक घंटे तक भगवानपुर स्टेशन पर खड़ी रही. साथ ही उदयपुरसिटी से न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाली ट्रेन दो घंटे तक सराय स्टेशन पर रुकी रही. वहीं, गोरखपुर से आने वाली मौर्य एक्सप्रेस व टाटा-छपरा एक्सप्रेस भी आधे घंटे के लिए हाजीपुर व गोरौल स्टेशन पर रुकी रही
Advertisement
सिग्नल फेल होने से फंसी रहीं कई ट्रेनें, भड़के यात्री
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड के भगवानपुर स्टेशन पर रविवार की दोपहर डेढ़ घंटे तक सिग्नल फेल रहा. सिग्नल फेल हाेने के कारण बरौनी से नई दिल्ली जानेवाली वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर फंसी रहीं. ट्रेनों के फंसे होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. आक्रोशित यात्रियों […]
अवध असम एक्सप्रेस के एसी वन कोच का एसी खराब होने पर रविवार को यात्रियों ने जंक्श्न पर जम कर हंगामा किया. एसी 1 बोगी में यात्रा कर रहे प्रदीप ने बताया कि एसी 1 बोगी का एसी कटिहार स्टेशन से ही खराब हैं. लगातार इस बात की शिकायत टीटीई से की गयी. लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. ट्वीटर के माध्यम से रेल मंत्रालय में शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. टीटीई ने आश्वासन देते हुये कहा कि जल्द समस्या का समाधान किया जायेगा. तब जाकर यात्री शांत हुये
यात्री का फोन चाेरी: कटिहार से दिल्ली जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस से एक यात्री की फोन चाेरी हो गई. उसने इसकी शिकायत ट्वीटर से मुजफ्फरपुर आरपीएफ को दी. इंस्पेक्टर वेदप्रकाश वर्मा ने खुद बोगी की तलाशी ली.
.मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर रविवार की दोपहर दो बजे रामदयालु-तुर्की के बीच ट्रैक टूट गया, जिसकी वजह से घंटों परिचालन बाधित रहा. कई ट्रेनें आउटर सिग्नल व छोटे-छोटे स्टेशनों पर रुक गयीं. वहां मौजूद कर्मचारियों ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद रेलकर्मियों ने मशीन लगाकर ट्रैक की जांच की, तो ट्रैक टूटा पाया गया. कर्मियों ने ट्रैक बनाने का काम तत्काल शुरू कर दिया. दोपहर करीब तीन बजे के बाद ट्रैक की जांच की गयी. इसके बाद अधिकारियों ने रामदायालु से तुर्की के बीच 41/ 21-17 पर 30 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से परिचालन का निर्देश दिया. देर शाम तक स्पीड नियंत्रित करके ही सभी ट्रेनों का परिचालन हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement