मुजफ्फरपुर: सूबे में स्वर्ण व्यवसाय से कम टैक्स मिलने पर सेल टैक्स मुख्यालय ने सभी प्रभारियों को पत्र भेज कर अंचल में स्वर्ण व्यवसायियों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया है.
जिसमें अधिकारी व्यवसायियों को टैक्स देने के लिए प्रोत्साहित करेगे. इसके बाद भी स्वर्ण व्यवसायी टैक्स कम देते हैं तो उन पर कार्रवाई होगी. मुख्यालय से भेजे गये पत्र में सभी जिलों के लिए बैठक की तिथि भी निर्धारित कर दी गयी है.
जिले में अंचल पदाधिकारी 24 को स्वर्ण व्यवसायियों के साथ बैठक करेंगे. पूर्वी अंचल प्रभारी मार्केडय ओझा व पश्चिमी अंचल प्रभारी सुजय कुमार उपाध्याय ने करीब 200 व्यवसायियों को पत्र भेज कर बैठक में आने का आमंत्रण दिया है. जानकारी हो कि स्वर्ण व्यवसाय पर सेल टैक्स ने एक फीसदी टैक्स निर्धारित किया है. लेकिन कई व्यवसायी पक्का बिल नहीं देकर टैक्स की बचत करते हैं. इसके लिए विभाग कई बार प्रतिष्ठानों का सर्वे भी कर चुकी है.
विभिन्न जिलों में 31 तक होगी बैठक : सेल टैक्स विभाग 31 तक तिरहुत व सारण डिवीजन के सभी जिलो में स्वर्ण व्यवसायियों के साथ बैठक करेगा. मुख्यालय के निर्देश के तहत 23 को बेगूसराय व तेघरा, 24 को दराभंगा, मुजफ्फरपुर, 25 को रक्सौल व बगहा, 26 को समस्तीपुर, 27 को मोतिहारी व बेतिया, 28 को हाजीपुर व सारण, 29 को सीवान व गोपालगंज, 30 सीतामढ़ी व 31 को मधुबनी व झंझारपुर शामिल है.