24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक हफ्ते में दो हजार रुपये गिरा सोना

मुजफ्फरपुर: पिछले एक सप्ताह में सोने के भाव में प्रति दस ग्राम (एक भर) दो हजार रुपये की गिरावट हुई है. चुनाव खत्म होते ही भाव में एक हजार रुपये गिरावट 17 मई को हुई. उसके बाद उसी सप्ताह में 22 मई (गुरुवार) की शाम भाव में एक हजार रुपये की गिरावट हुई. गिरावट के […]

मुजफ्फरपुर: पिछले एक सप्ताह में सोने के भाव में प्रति दस ग्राम (एक भर) दो हजार रुपये की गिरावट हुई है. चुनाव खत्म होते ही भाव में एक हजार रुपये गिरावट 17 मई को हुई. उसके बाद उसी सप्ताह में 22 मई (गुरुवार) की शाम भाव में एक हजार रुपये की गिरावट हुई. गिरावट के बाद 24 कैरेट सोना 28,500 व 22 कैरेट सोना 28,000 रुपये प्रति दस ग्राम पर है. वहीं चांदी का भाव भी 42,000 रुपये प्रति किलो पर स्थिर है. इस गिरावट के बाद सर्राफा मंडी में चहल पहल बढ़ गयी है.

सोने का भाव जब 30,000 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंचा था तो ग्राहक बाजार में रुचि नहीं दिखा रहे थे. इस संबंध में सराफ संघ अध्यक्ष सुरेश ठाकुर व महामंत्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने बताया कि भाव कमा है, यह अच्छा है. जब भी भाव में अधिक उतार-चढ़ाव होता है तो ग्राहक असमंजस की स्थिति में पड़ जाते हैं. ऐसे हालात में भाव का स्थिर होना बहुत जरूरी है. भाव गिरते ही ग्राहकों के फोन आने लगते है. और सब एक ही सवाल करते है कि भाव और कितना गिरेगा, जिसे बता पाना मुश्किल होता है. पिछले साल 22 मई 2013 को 22 कैरेट सोना 27,000, 24 कैरेट 27,500 रुपये प्रति दस ग्राम व चांदी 45,000 रुपये प्रति किलो था. पिछले साल की तुलना में सोना प्रति दस ग्राम एक हजार रुपये अधिक है तो चांदी का भाव तीन हजार रु पये प्रति किलो कम है.

सर्राफा मंडी का भाव
22 कैरेट 28,000 व 24 कैरेट सोना 28,500 रुपये प्रति दस ग्राम, चांदी 42,000 रुपये प्रति किलो.

थोक व्यापारियों को नुकसान
एक ओर जहां भाव गिरने से ग्राहक खुश हैं तो दूसरी ओर थोक व्यापारी को इससे नुकसान भी है. एक थोक व्यापारी ने बताया कि सोने की बढ़ती कीमतों को देखते हुए बढ़ी हुई कीमत पर खरीदारी हुई थी. और अब भाव गिरने लगा है. इससे नुकसान होगा, लेकिन गिरा हुआ भाव कुछ दिनों तक ठहर जाये तो उस नुकसान की भरपाई की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें