19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण डाकसेवकों की हड़ताल खत्म, सरकार ने लागू की रमेश चंद्रा कमेटी की रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर : संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीण डाकसेवकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल 16वें दिन बुधवार की देर शाम खत्म हो गयी. संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष शिवचंद्र ठाकुर ने कहा कि कैबिनेट के निर्णय के आलोक में ग्रामीण डाक सेवक के लिए गठित रमेश चंद्रा कमेटी की रिपोर्ट को लागू कर दी गयी है. उन्होंने […]

मुजफ्फरपुर : संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीण डाकसेवकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल 16वें दिन बुधवार की देर शाम खत्म हो गयी. संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष शिवचंद्र ठाकुर ने कहा कि कैबिनेट के निर्णय के आलोक में ग्रामीण डाक सेवक के लिए गठित रमेश चंद्रा कमेटी की रिपोर्ट को लागू कर दी गयी है.
उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में जिले के 850 से भी ज्यादा डाक सेवक शामिल थे. उन्होंने कहा कि डाक सेवकों की मांग पूरी होने से काफी खुशी है. सभी ने प्रधान डाकघर में एक-दूसरे को अबीर लगा कर बधाई दी. सचिव मो. जकिर ने कहा कि दिन-रात हड़ताल पर बैठने के बाद उनकी मांगें पूरी की गयी हैं. इस मौके पर मनोज कुमार, धीरज कुमार, नंद किशोर सिंह, जय प्रकाश झा, आशा देवी, रानी कुमारी, राजीव कुमार, रामचंद्र राम, जयलाल साह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें