27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राणी सती मंदिर के 15 नये सदस्य निर्वाचित

मुजफ्फरपुर : सिकंदरपुर श्री राणी सती मंदिर में रविवार को आयोजित द्विर्षीय आम सभा व चुनाव में 17 में 11 लोगों का चयन साधारण श्रेणी व सात में चार का चयन आजीवन श्रेणी के लिए किया गया. चुनाव में 336 सदस्यों ने मतदान किया था. इनमें साधारण श्रेणी के लिए 270 व आजीवन श्रेणी के […]

मुजफ्फरपुर : सिकंदरपुर श्री राणी सती मंदिर में रविवार को आयोजित द्विर्षीय आम सभा व चुनाव में 17 में 11 लोगों का चयन साधारण श्रेणी व सात में चार का चयन आजीवन श्रेणी के लिए किया गया. चुनाव में 336 सदस्यों ने मतदान किया था. इनमें साधारण श्रेणी के लिए 270 व आजीवन श्रेणी के लिए 66 लोगों ने वोट दिया था.
मतगणना के बाद साधारण श्रेणी से अजय कुमार गोयनका, आलोक कुमार केजरीवाल, कैलाश प्रसाद ढंढारिया, जयप्रकाश सर्राफ, प्रभात कुमार बंका, रतनलाल तुलस्यान, समीर कुमार तुलस्यान, संतोष कुमार जालान, संदीप कुमार तुलस्यान, सौरभ कुमार केडिया, श्याम सर्राफ व आजीवन श्रेणी से राजेश कुमार तुलस्यान, राज कुमार नाथानी, रामगोपाल जालान, श्रवण कुमार सर्राफ विजयी घोषित किये गये. इससे पूर्व मंदिर की आम सभा हुई, जिसमें मंदिर से जुड़े कार्यों पर चर्चा हुई. कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया व अतिथि श्रीराम बंका ने किया. इसके बाद मंदिर के सचिव अनिल कुमार अग्रवाल ने कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया.
उन्होंने कहा कि मंदिर की विभिन्न समितियों के संयोजक को उप समितियां बनानी थी, लेकिन संयोजक उपसमिति नहीं बना सके. इस काम को इस बार पूरा किया जाना चाहिए. प्रबंध कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष कैलाश प्रसाद ढंढारिया ने कहा कि समाज से विकास कार्यों के लिए जो सहयोग मिलता है, उसका एक भी रुपया जमा नहीं होगा. सारे रुपये सामाजिक कार्यों में लगाये जायेंगे.
ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया ने कहा कि प्रबंध कार्यकारिणी को आनेवाले दो वर्षों में दादी धाम में काफी नव-निर्माण का काम करना है.
हम दादी धाम का गौरव बरकरार रख इसे बिहार का गौरव बनाने के लिए काम करेंगे.
मौके पर पूर्व मेयर विमला देवी तुलस्यान, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोतीलाल छापड़िया, संरक्षक पुरुषोत्तम लाल पोद्दार, देवेंद्र चाचान, उपाध्यक्ष शेषनाथ केजरीवाल, मंत्री अनिल अग्रवाल, अरुण धानुका, हरीश जिंदल सहित मंदिर से जुड़े सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें