Advertisement
बबुआ डॉन व बिट्टू के उकसाने पर दोनों बंदियों ने किया था आत्महत्या का प्रयास
मुजफ्फरपुर : हाल में शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा मुजफ्फरपुर दो बंदी द्वारा आत्महत्या का प्रयास किया गया, इसमें जेल में बंद बंदी बबुआ डॉन व बिट्टु का हाथ है. बबुआ डॉन शराब माफिया है तो बिट्टु अपराधिक गैंग का शूटर है. मुजफ्फरपुर जेल के जेल अधीक्षक सत्येंद्र कुमार ने विभाग के आइजी को पत्र […]
मुजफ्फरपुर : हाल में शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा मुजफ्फरपुर दो बंदी द्वारा आत्महत्या का प्रयास किया गया, इसमें जेल में बंद बंदी बबुआ डॉन व बिट्टु का हाथ है. बबुआ डॉन शराब माफिया है तो बिट्टु अपराधिक गैंग का शूटर है. मुजफ्फरपुर जेल के जेल अधीक्षक सत्येंद्र कुमार ने विभाग के आइजी को पत्र लिखकर इन दोनों कैदी को भागलपुर जेल में भेजने का आग्रह किया है.
जिसमें कारा अधीक्षक ने बताया है उन्हें सूत्रों से पता चला कि हाल के दिनों में जो दो बंदी ने आत्महत्या का प्रयास किया उसे उकसाने में इन्हीं दोनों का हाथ है. इतना ही नहीं, 29 मई को एक बंदी ने कपड़ा चोरी होने को लेकर आवेदन दिया कि अगर उसका कपड़ा नहीं मिला तो वह भी आत्महत्या कर लेगा. इस पर जब उस बंदी से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि ऐसा करने के लिए उसे किसी ने उकसाया. लेकिन उसने किसी का नाम नहीं बताया. वहीं रात के समय इसी उच्च सुरक्षा कक्ष में में एक अन्य बंदी ने इलाज की सुविधा के नाम पर हंगामा किया, उसका बेहतर इलाज कराया गया है. जेल अधीक्षक ने पत्र में बताया है कि इन दोनाें बंदी की मंशा है कि किसी तरह कारा प्रशासन की शांत भंग हो जाये और ये दोनों मोबाइल से अपने बाहर के व्यापार का संचालन कर सके. ऐसे में अविलंब इन दोनों बंदी को छह माह के लिए भागलपुर जेल में शिफ्ट किया जाये. सहायक कारा निरीक्षक ने डीएम मुजफ्फरपुर को पत्र लिखकर मामले में उनका मंत्व्य मांगा है. जिसमें डीएम से अनुरोध किया है कि वह इसे आवश्यक समझते है तो इन दोनों के शिफ्ट के संबंध में प्रस्ताव शीघ्र कारा विभाग पटना को उपलब्ध कराये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement