मुजफ्फरपुर: स्कूली बच्चे अब मस्ती करेंगे. क्लास के तनाव से कुछ दिनों के लिए उनको मुक्ति मिलने वाली है. अब उनकी मस्ती की पाठशाला शुरू होगी. 26 मई से स्कूलों में गरमी की छुट्टियां शुरू हो रही है.
छुट्टी में मस्ती करने की प्लानिंग बच्चे अभी से कर रहे हैं. कुछ बच्चे ठंडे प्रदेश में अपने माता -पिता के साथ घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कुछ बच्चों का झुकाव समर कैंप की तरफ है. अभिभावक श्वेता सिंह कहती हैं कि स्कूल की पढ़ाई की टेंशन से दूर बच्चे जम कर धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं. बच्चे अभी से ही अपने दोस्तों के साथ समर कैंप से लेकर बाहर घूमने जाने की प्लांनिग बना रहे हैं. अभिभावक कंचन कुमारी कहते हैं कि बच्चों को कहीं बाहर ले जाने से अच्छा होगा कि वह समर कैंप में जाये. कैंप में बच्चों के लिये गीत-संगीत से लेकर रंगमंच तक का आयोजन किया जाता है, जिसमें बच्चों को कुछ सिखने का भी मौका मिलता है. उन्होंने कहा कि बच्चों का रु झान छोटा भीम व नृत्य और गीत की तरफ ज्यादा बढ़ा है.
बोले बच्चे
संत जेवियर्स स्कूल के छात्र चाहत राज, एशियन पब्लिक स्कूल की छात्र सिमरन, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के छात्र रवि व रमण कहते हैं कि गरमी की छुट्टी में कूल रहने का सबसे अच्छा मौका मिलता है. समर कैंप के जरिये मस्ती-धमाल के साथ ही नृत्य, गायन व रंगमंच का
हुनर भी सीखते हैं. छात्रों ने कहा कि संस्थान की ओर से प्रतियोगिता का भी आयोजन होता है, जिसमें पढ़ाई के साथ- साथ मस्ती भी हो जाती है.