24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अहियापुर में अवैध बीयर बार पकड़ा

मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां चौक के पास कई माह से झोपड़ी में चल रहे अवैध बीयर बार मंगलवार की रात 9 बजे विशेष पुलिस टीम ने छापेमारी की. छापेमारी में बीयर बार चलाने वाला राम स्नेही चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वही मौके से कई काटरून बीयर व शराब जब्त की […]

मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां चौक के पास कई माह से झोपड़ी में चल रहे अवैध बीयर बार मंगलवार की रात 9 बजे विशेष पुलिस टीम ने छापेमारी की. छापेमारी में बीयर बार चलाने वाला राम स्नेही चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वही मौके से कई काटरून बीयर व शराब जब्त की गयी है. शराब जब्त करने के बाद आरोपित को अहियापुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र को गुप्त सूचना मिली थी कि झपहां चौक के पास झोपड़ी में अवैध बीयर बार का संचालन किया जा रहा है. सूचना मिलते ही एसएसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया, जिसमें दारोगा शैलेंद्र कुमार सिंह, शंभु भगत सहित एसआइटी के जवानों को शामिल किया गया. रात 9 बजे के करीब विशेष पुलिस टीम ने झपहां चौक पर छापेमारी की.

चौक के पास ही राम स्नेही चौधरी ने तीन झोपड़ी बना रखी थी, जिसमें अवैध तरीके से ग्राहकों को शराब परोसा जाता था. एक झोपड़ी में ग्राहकों के खाने का सामान तैयार किया जाता था, वही दूसरे में टेबुल-कुरसी लगी थी. तीसरे झोपड़ी को उसने अवैध शराब का गोदाम बना रखा था.

पकड़ा गया राम स्नेही चौधरी पास के ही महमदपुर गांव का रहने वाला है. पुलिस ने मौके से बीयर को ठंडा करने वाला फ्रिज, आधा दर्जन काटरून बीयर, दो सौ से अधिक शराब की बोतलें सहित कई अन्य सामान बरामद किया है. पूछताछ में उसने स्वीकार किया है कि कई माह से वह अवैध बीयर बार का संचालन कर रहा था. विशेष पुलिस टीम ने आरोपित व जब्त किये गये सामान को अहियापुर थाने के हवाले कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें