Advertisement
बीएड छात्राें का हंगामा, एअाे से धक्का मुक्की, हवलदार ने तानी कारबाइन
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि के डिस्टेंस से बीएड करने वाले छात्रों ने मंगलवार को विवि में उग्र आंदोलन किया. परीक्षा कराने की मांग कर रहे छात्राें ने डिस्टेंस के निदेशक अशाेक श्रीवास्तव, प्रशासनिक अधिकारी ललन प्रसाद सिंह व विवि थानेदार राम कुमार प्रसाद से धक्का मुक्की की. थाने की गाड़ी पर पथराव कर दिया. […]
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि के डिस्टेंस से बीएड करने वाले छात्रों ने मंगलवार को विवि में उग्र आंदोलन किया. परीक्षा कराने की मांग कर रहे छात्राें ने डिस्टेंस के निदेशक अशाेक श्रीवास्तव, प्रशासनिक अधिकारी ललन प्रसाद सिंह व विवि थानेदार राम कुमार प्रसाद से धक्का मुक्की की. थाने की गाड़ी पर पथराव कर दिया.
माैके पर तैनात हवलदार ने छात्राें पर कारबाइन तान दी, जिससे मामला अाैर भड़क गया. इस बीच पुलिसकर्मियाें ने छात्राें पर लाठीचार्ज करते हुए उन्हें दाैड़ा – दाैड़ा कर पीटा. इस दौरान पुलिस से भी छात्रों की तीखी नोकझोंक भी हुई. बताया जाता है कि सुबह दस बजे बीएड के छात्र विवि पहुंच गये. छात्र पहले डिस्टेंस बिल्डिंग गये. वहां पहले से मौजूद विवि थाना पुलिस उन्हें लंगट सिंह काॅलेज परिसर में ले आयी. काफी देर तक छात्रों और पुलिस के बीच वार्ता होती रही. सार्थक पहल नहीं हाेने पर छात्र काॅलेज परिसर में चादर बिछा कर बैठ गये.
प्रशासनिक अधिकारी को देख आपे से बाहर हुए छात्र
डिस्टेंस बिल्डिंग में आंदोलन कर रहे छात्र वहां प्रशासनिक अधिकारी ललन कुमार को देख आपे से बाहर हो गये. छात्र उन्हें बार-बार गेट से बाहर खींचना चाह रहे थे. माैके पर तैनात थानेदार व जमादार से भिड़ गये. मामला काबू में नहीं आता देख पुलिस ने छात्रों पर लाठियां चलाईं. लाठी चार्ज के बाद छात्र परिसर से भाग कर गेट पर चले गये और वहां से राेड़ेबाजी करने लगे. हंगामे के बाद छात्र फिर से परिसर में घुस गये और धरने पर बैठ गये. छात्र कुलपति से मिलने की मांग पर अड़े हुए थे. देर शाम पुलिस प्रशासन की तरफ से बुधवार को वीसी से मिलवाने के आश्वासन पर छात्रों ने धरना खत्म किया.
नारेबाजी करते हुए पहुंचे डिस्टेंस कार्यालय
लंगट सिंह काॅलेज से छात्र कुलपति, परीक्षा नियंत्रक और डिस्टेंस के प्रशासनिक अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए निकले. छात्रों के हाथ में वीसी और परीक्षा नियंत्रक का पुतला भी था. इसके बाद छात्र डिस्टेंस परिसर में घुसे. वहां घुसने के बाद छात्र भवन के अंदर जाना चाहते थे. मौके पर मौजूद पुलिस छात्रों को रोक रही थी. छात्रों को रोकने के बाद भीड़ उग्र हो गयी. छात्र डायरेक्टर को बुलाने की मांग कर रहे थे. पुलिस से धक्का मुक्की कर छात्र भवन के अंदर घुस गये. वहां गेट तोड़ने की कोशिश की.
डायरेक्टर ने कहा हम कुछ नहीं दे सकते
छात्रों के हंगामे के बाद बाहर निकले डायरेक्टर अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि वह छात्रों को इस मामले में कुछ नहीं दे सकते हैं. जब तक रेगुलेशन राजभवन से पास नहीं होगा परीक्षा नहीं ली जायेगी. इसी बात पर छात्रों ने फिर हंगामा कर दिया. इसके बाद छात्रों ने प्रशासनिक अधिकारी ललन सिंह के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement