Advertisement
रिटायर्ड कर्मी की मौत के बाद हंगामा, करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने शांत कराया मामला
मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में मंगलवार की रात हॉर्निया के ऑपरेशन के बाद सिंचाई विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी रामकृत राय की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा हंगामा करने लगे. बवाल की सूचना पर थानेदार अवनीश […]
मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में मंगलवार की रात हॉर्निया के ऑपरेशन के बाद सिंचाई विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी रामकृत राय की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा हंगामा करने लगे.
बवाल की सूचना पर थानेदार अवनीश कुमार पुलिस बल के अस्पताल पहुंच गये. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत करा दिया. देर रात पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया. मृतक रामकृत राय जैतपुर ओपी क्षेत्र के नरगी जगदीश गांव के रहनेवाले थे. उनका शाम पांच बजे हॉर्निया का ऑपरेशन हुआ था. उसके दो घंटे बाद ही उनकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement