मुजफ्फरपुर: जिला जनता दल यू विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता रत्नेश भूषण सहाय व महासचिव पप्पू श्री वास्तव ने प्रेस बयान जारी जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाये जाने राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव व पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी हैं. बधाई देने वालों में सुरेंद्र पटेल, धर्मनाथ राय, प्रवीण कुमार, अनिल कुमार, रमण कुमार आदि शामिल हैं.
इधर जिला जदयू ने नीतीश कुमार को आदर्श राजनेता बताते हुए कहा कि सीएम का पद छोड़ कर वे देश दुनिया में मिशाल कायम किया हैं. सूबे के नये प्रस्तावित मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को बधाई दी हैं. बधाई देने वालों में जिलाध्यक्ष डॉ अशोक शर्मा, निशिंद्र किल्जिंक, हरिनरायण सिंह, पूर्व मंत्री शीतल राम, डॉ सतीश पटेल, पंकज किशोर पप्पू , कुमारेश्वर सहित अन्य लोग शामिल हैं. इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के त्याग पत्र वापस लेने को लेकर जदयू नेता संतोष कुमार ने नवयुवक समिति ट्रष्ट के सामने धरना दिया. वे सीएम को फिर से पद ग्रहण करने की मांग कर रहे हैं.
मंत्री रमई राम से अभद्र व्यवहार से समर्थकों में आक्रोश : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पद से त्याग पत्र देने के बाद रविवार की शाम विधायक दल के बैठक से बाहर निकलने के क्रम में भूमि सुधार व राजस्व मंत्री रमई राम के साथ हुए अभद्र व्यवहार की बोचहां प्रखंड जनता दल टीम ने कड़ी निंदा की हैं. इन लोगों ने दोषी व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की हैं. मांग करने वालों में प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह,, लाल बाबू सहनी, संजय कुमार चौधरी, अमरेंद्र चौधरी, रामएकबाल सिंह सहित अन्य लोग शमिल थे.
भाजपा का नौटंकी करार देना गलत : महानगर जदयू अध्यक्ष प्रो शब्बीर अहमद ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि भाजपा की ओर से नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा को नौटंकी करार देना अब गलत साबित हो गया है. उन्होंने कहा कि इस समय पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं की परीक्षा की घड़ी है. सदस्यों को संयम से काम लेना चाहिए.
जदयू कार्यकर्ताओं का पैदल मार्च
पारू. पारू प्रखंड के देवरिया, विशुनपुर सरैया, मुहब्बतपुर, लखनौरी, सलाहपुर आदि गांवों में सोमवार को जदयू कार्यकर्ताओं ने राज्य परिषद सदस्य राजकिशोर राम के नेतृत्व में पैदल मार्च किया. इस दौरान निवर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपना इस्तीफा वापस लेकर बिहार की कुर्सी को संभाले रहने की अपील की गयी. अभियान में बाबूलाल महतो, सुरेश चंद्रवंशी, अवधेश पटेल, नागेंद्र राम, मो. सत्तार आदि शामिल थे.
भाजपा बचाओ मंच भंग
मुजफ्फरपुर. भाजपा बचाओ मंच बिहार के प्रदेश संयोजक संजय कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा का एक स्वरूप हो गया है. इसके चिकित्सक नरेंद्र मोदी हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार से तत्काल प्रभाव से भाजपा बचाओ मंच को भंग किया जाता है.