18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनों में करें बायोटॉयलेट का इस्तेमाल

मुजफ्फरपुर : यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए सोनपुर रेल मंडल की तरफ से सोमवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर बायोटाॅयलेट की प्रदर्शनी लगायी गयी. कोचिंग डिपो अधिकारी (सीडीओ) केएन वर्मा ने यात्रियों को बाॅयो टॉयलेट के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में यह […]

मुजफ्फरपुर : यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए सोनपुर रेल मंडल की तरफ से सोमवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर बायोटाॅयलेट की प्रदर्शनी लगायी गयी. कोचिंग डिपो अधिकारी (सीडीओ) केएन वर्मा ने यात्रियों को बाॅयो टॉयलेट के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में यह सुविधा उपलब्ध है. धीरे-धीरे सभी ट्रेनों में बाॅयो टाॅयलेट उपलब्ध होगा. यात्रियों को इसके फायदे बताये गये.
उन्होंने बॉयो टॉयलेट के उपयोग के दौरान बरती जानेवाली सावधानियाें को भी विस्तार से बताया. मौके पर सोनपुर मंडल के पब्लिक रिलेशनशिप इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह, एसएस बीएन झा, कोचिंग डिपो सेक्शन के सुधीर कुमार सिंह, सुधीर कुमार मंडल, डीआरयूसी सदस्य देवांशु किशोर आदि मौजूद थे.
बायो टॉयलेट के फायदे : पारंपरिक शौचालयों द्वारा मानव मल को सीधे रेल की पटरियों पर छोड़ दिया जाता है. जिससे पर्यावरण में गंदगी फैलने के साथ ही रेल पटरियों को नुकसान पहुंचता है.
फ्लैश टॉयलेट को एक बार इस्तेमाल करने पर कम से कम 10 से 15 लीटर पानी खर्च होता है, जबकि वैक्यूम आधारित बॉयो टॉयलेट एक फ्लश में करीब आधा लीटर पानी का ही इस्तेमाल होता है.
इससे स्टेशन व रेलवे ट्रैक भी साफ-सुथरे और बदबू रहित हो जायेंगे. जो कि कई बीमारियों को रोकने की दिशा में अच्छा कदम है. स्टेशन पर मच्छर, कॉकरोच और चूहों की संख्या में कमी आयेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें