मुजफ्फरपुर : शाह आलम शब्बू सहित छह आरोपितों से आठ दिनों तक कड़ी पूछताछ के बाद नवरूणा कांड की जांच कर रही सीबीआई टीम रविवार की शाम अतुल्य चक्रवर्ती के घर पहुंची. उनसे व मैत्री चक्रवर्ती से गहन पूछताछ भी की. सीबीआई टीम नवरूणा के अपहरण से लेकर नाले से कंकाल मिलने तक के अवधि में कॉल करनेवाले के संबंध में जानकारी चाह रही थी. पूछताछ टीम में केस के आइओ सह डीएसपी अजय कुमार, अभिनव कुमार व ललित जायसवाल सहित अन्य अधिकारी शामिल थे. सीबीआई ने दोनों पति-पत्नी से इसके अलावे जमीन की डील,नाला सफाई, घटना के बाद से अबतक धमकी देनेवाले,अपहरण का उद्देश्य सहित कई सवालों का जवाब मांगा. इस दौरान सीबीआई व अतुल्य चक्रवर्ती के बीच तीखी बहस भी हुई.
Advertisement
अपहरण से कंकाल बरामदगी के बीच परिजनों को कॉल करनेवाले को तलाश रही सीबीआई
मुजफ्फरपुर : शाह आलम शब्बू सहित छह आरोपितों से आठ दिनों तक कड़ी पूछताछ के बाद नवरूणा कांड की जांच कर रही सीबीआई टीम रविवार की शाम अतुल्य चक्रवर्ती के घर पहुंची. उनसे व मैत्री चक्रवर्ती से गहन पूछताछ भी की. सीबीआई टीम नवरूणा के अपहरण से लेकर नाले से कंकाल मिलने तक के अवधि […]
आपका केस वर्क आउट हो गया है, सहयोग कीजिए : रविवार के अपराह्न करीब चार बजे अचानक नवरूणा के घर पहुंची सीबीआई टीम ने अतुल्य चक्रवर्ती और मैत्री चक्रवर्ती सहयोग करने को कहा. इस दौरान कहा कि आपका केस वर्क आउट हो गया है. बस आपके कुछ सहयोग की आवश्यकता है. अगर आप सहयोग करेंगे तो पक्ष मजबूत होगा. आप बताइए कि नवरूणा के अपहरण से लेकर नाले से कंकाल मिलने तक किस-किस के कॉल आये. कॉल करनेवाले ने क्या कहा. किसने धमकी दी. इसके साथ ही जमीन बिक्री की डील किस-किस से हुई,इसमें कौन-कौन किस तरह की भूमिका निभा रहा था. नवरूणा के अपहरण का क्या उद्देश्य था. इससे किसको लाभ मिल सकता था.
आरोपितों को जेल पहुंचाने के बाद नवरूणा के घर पहुंची सीबीआई टीम
भैयाजी का नाम लेकर दे रहा था दबाव
अतुल्य चक्रवर्ती ने कहा कि जमीन की डीलिंग करनेवाले किसी भैयाजी का नाम लेकर जमीन रजिस्ट्री कराने का दबाव दे रहे थे. उसे डीआइजी का संबंधी बताते हुए देश के किसी भी कोने में राशि पहुंचा देने का भी प्रलोभन दे रहे थे. अतुल्य चक्रवर्ती ने तत्कालीन थानेदार जितेंद्र प्रसाद व आइओ अमित कुमार को पूरे खेल की जानकारी होने का दावा किया.
सामने पूछ कर दुश्मन बनायेंगे क्या
सीबीआई को अतुल्य व मैत्री चक्रवर्ती ने अपहरण कांड में साजिश रचने वाले कई रसूखदारों की जानकारी दी. ऐसे लोगों के साथ हुए बातचीत का भी खुलासा किया. इसके बाद सीबीआई उनके समक्ष इन बातों को रखने को कहा. लेकिन अतुल्य चक्रवर्ती ने कहा कि ऐसा करने के बाद सभी उनके जान के पीछे पड़ जायेंगे. उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया.
अतुल्य चक्रवर्ती और मैत्री चक्रवर्ती से दो घंटे तक की गहन पूछताछ
नाला सफाई,कॉल करनेवाले व्यक्ति,जमीन की डील से संबंधित सवाल पूछे
पूछताछ के दौरान सीबीआई और नवरूणा के परिजनों के बीच हुई नोकझोंक
पटना सीबीआई कार्यालय जाने के लिए राजी नहीं हुए नवरूणा के परिजन
अज्ञात नंबर से फोन का मांगा सबूत
अतुल्य चक्रवर्ती ने जब ब्लैक मैसेज आने,अज्ञात नंबर से फोन कर जितेंद्र के नाम से संबोधित करने की बात बतायी तो सीबीआई टीम ने सबूत देने को कहा. इस पर नवरूणा के माता-पिता ने कहा कि नगर थाने में पदस्थापित तत्कालीन थानेदार व एसपी को उक्त नंबर उपलब्ध करा दिया गया था. अतुल्य चक्रवर्ती ने जब जमीन के दस्तावेज दिखाये, तो टीम ने देखने से इनकार कर दिया.
तीखी बहस
सीबीआइ- आप दूसरों की बात सुनते हैं, सीबीआई जांच कर रही है. आपको डरने की कोई जरूरत नहीं है. हम आपके साथ है. आप सबूत दीजिए.
अतुल्य चक्रवर्ती व मैत्री चक्रवर्ती :हम दूसरों की बात पर भरोसा नहीं करते. पांच साल से पुलिस और सीबीआई की पूछताछ से थक गये हैं. आरपी पांडेय, एसपी राजीव रंजन सहित केस की जांच कर रहे सीबीआई अधिकारी ने क्या-क्या कहा. आपको क्या मालूम. सभी कहते थे केस सॉल्व हो गया. लेकिन क्या हुआ अबतक. आप पूर्व के जांच अधिकारियों से पूछ लीजिए.
सीबीआई :नवरूणा के अपहरण के पीछे क्या मंशा थी. स्पष्ट कीजिए. ब्रजेश जमीन का व्यवसाय करता है. शहर में कई जमीन ले रखा है.
मैत्री चक्रवर्ती : आप क्या बोलते हैं. ब्रजेश जमीन का व्यवसायी नहीं,जबरन जमीन पर कब्जा करता है. आपको नहीं मालूम, उसपर कई केस है. आप उसे सही आदमी क्यों ठहरा रहे हैं. बेटी के अपहरण के बाद पुलिस के सरकारी लैंड लाइन फोन से मुझे बेटी (नवरूणा ) से बात करायी गयी थी. आप अतुल्य को क्यों परेशान कर रहें हैं. बीमार है. कुछ हो जायेगा तो हम कहां जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement