मुजफ्फरपुर : जिले के सरैया, सकरा और गायघाट प्रखंड में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गयी. जैतपुर ओपी क्षेत्र में जगिरिया व बसरा बाजार के बीच रविवार की देर रात ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. एक बाइक सवार के गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण पीएचसी से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. मृतक बाइक सवार की पहचान मेहसी थाना क्षेत्र के चकरसूल निवासी जितेंद्र कुमार व मोतीपुर थाना क्षेत्र के खैरा बरजी निवासी वीरेंद्र कुमार के रूप में हुई है. वहीं, सकरा में पिकअप ने एक बच्चे को कुचल दिया. गायघाट में पिकअप एक झोपड़ी में घुस गया जिससे एक अधेड़ की मौत हो गयी.
BREAKING NEWS
Advertisement
सरैया, सकरा व गायघाट में सड़क दुर्घटना, चार मरे
मुजफ्फरपुर : जिले के सरैया, सकरा और गायघाट प्रखंड में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गयी. जैतपुर ओपी क्षेत्र में जगिरिया व बसरा बाजार के बीच रविवार की देर रात ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. एक बाइक सवार के […]
जानकारी के अनुसार रविवार की रात मोतीपुर से जैतपुर ओपी क्षेत्र के कुइयां गांव में बारात आई थी. एक ग्लैमर बाइक पर सवार तीन लोग मोतीपुर वापस
सरैया, सकरा व…
लौट रहे थे, तभी जगिरिया से बसरा की तरफ आ रही एक खाली ट्रैक्टर से टक्कर हो गई. इसमें जितेंद्र कुमार व वीरेंद्र कुमार की मौत हो गयी. एक बाइक सवार खैरा बरजी निवासी मुकेश सहनी को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. ट्रैक्टर का ड्राइवर फरार हो गया.
जैतपुर ओपी प्रभारी अमरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि घटना में ड्राइवर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटनास्थल से बाइक व ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement