मुजफ्फरपुरः जिला अगिAशमन विभाग, चंदवारा के सामने स्थित एक ही कैंपस में स्थित दो मध्य विद्यालयों के छात्रों की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है. दोनों स्कूलों में कभी भी हादसा हो सकता है. संकुल संसाधन केंद्र उर्दू कन्या मध्य विद्यालय पक्की सराय, राजकीय मध्य विद्यालय चंदवारा (नगर क्षेत्र) में करीब साढ़े चार सौ बच्चों का नामांकन है. दोनों विद्यालयों के भवन का निर्माण कब हुआ, स्कूल के रिकॉर्ड में उपलब्ध नहीं है. जजर्र भवन की छत टूट कर गिर रही है. दीवार टूट कर गिर रही है. बावजूद बच्चे पढ़ने को विवश हैं.
यहां मौजूद एक अभिभावक खैय्याम बताते हैं कि बच्चों को इस विद्यालय में कलेजे पर हाथ रख कर भेजा जाता है. लेकिन कोई दूसरा विकल्प भी नहीं है. क्या करें. शिक्षा विभाग को ध्यान देकर इस विद्यालय में भवन निर्माण करना चाहिए. संकुल समन्वयक एकरामुल हक बताते हैं कि यहां वर्ग एक से आठ तक के छात्रों के लिए मात्र तीन कमरे है. वर्ग पांच, छह, सात व आठ के छात्र बरामदा में बैठ कर पढ़ते हैं.
इन्हें धूप व तेज झड़क का सामना करना पड़ता है. संकुल संसाधन केंद्र उर्दू कन्या मध्य विद्यालय पक्की सराय के प्रधानाध्यापिका नशात परवीन बताती हैं कि यहां रामबाग, छीटभगवतीपुर, पानीकल चौक, चंदवारा, सोड़ागोदाम चौक व भोला चौक के बच्चे पढ़ने आते हैं. भवन नहीं होने के कारण छात्रों को काफी परेशानी होती है. वहीं, राजकीय मध्य विद्यालय चंदवारा (नगर क्षेत्र) की एचएम आबदा खातून व शिक्षक मोहीबुल हक बताते हैं कि यहां बच्चों के साथ साथ शिक्षक भी असुरक्षित हैं. दुर्घटना की आशंका पर कई कमरे को बंद कर दिया गया है, लेकिन बच्चे कहां पढ़ें समझ नहीं आता है.