17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट की चपेट में आयी बस, चार यात्री झुलसे

मुजफ्फरपुरः पटना से सीतामढ़ी जा रही विवेक ट्रेवल्स की बस रविवार को करंट की चपेट में आ गयी. इससे बस की छत पर सवार चार यात्री झुलस कर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना सकरी सरैया-गोबरसही मार्ग के डूमरी गांव के पास घटी. सभी घायलों को बस कंपनी के कर्मचारी विनोद ठाकुर ने सदर […]

मुजफ्फरपुरः पटना से सीतामढ़ी जा रही विवेक ट्रेवल्स की बस रविवार को करंट की चपेट में आ गयी. इससे बस की छत पर सवार चार यात्री झुलस कर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना सकरी सरैया-गोबरसही मार्ग के डूमरी गांव के पास घटी. सभी घायलों को बस कंपनी के कर्मचारी विनोद ठाकुर ने सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां चिकित्सक डॉ एसके चौधरी की देख-रेख में सभी का इलाज जारी है.

घायलों में साहेबगंज गुलाब पट्टी के विनोद कुमार(30), राजू कुमार(25), मुकेश कुमार व दरभंगा भड़वारा के रंधीर कुमार (19) शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, विवेक ट्रेवल्स बस पटना से सीतामढ़ी के लिए सुबह 10 बजे चली. मधौल में रास्ता जाम होने के कारण बस रूट बदल कर सकरी सरैया होते हुए मुजफ्फरपुर आ रही थी. इस दौरान सदर थाना के डूमरी में ट्रैक्टर से साइड लेने के क्रम बस करंट की चपेट में आ गयी. इस बाबत घायल मुकेश कुमार का कहना है कि ट्रैक्टर से साइड लेने के लिए ड्राइवर सरोज झा ने बस को सड़क के किनारे खड़ा किया.

इसी दौरान छत पर बैठे यात्री करंट प्रभावित विद्युत तार की चपेट में आ गये. घायलों को इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने बस व ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. घायल के बयान पर सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें