Advertisement
रिटायर बैंककर्मी के घर से ढाई लाख की संपत्ति चोरी
मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना के स्वप्न लोक कॉलोनी निवासी रिटायर बैंककर्मी अरुण कुमार श्रीवास्तव के घर को बुधवार की रात चोरों ने निशाना बनाया. मेन ग्रिल का ताला काट घर में घुसे चोर ने नशीला पाउडर छिड़क कर सभी को बेहोश कर दिया और नकदी, सोने-चांदी के आभूषण, मोबाइल सहित करीब ढाई लाख का सामान […]
मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना के स्वप्न लोक कॉलोनी निवासी रिटायर बैंककर्मी अरुण कुमार श्रीवास्तव के घर को बुधवार की रात चोरों ने निशाना बनाया. मेन ग्रिल का ताला काट घर में घुसे चोर ने नशीला पाउडर छिड़क कर सभी को बेहोश कर दिया और नकदी, सोने-चांदी के आभूषण, मोबाइल सहित करीब ढाई लाख का सामान गायब कर दिया.
सुबह उठने पर घर का सामान तितर-बितर देख उन्हें घटना की जानकारी हुई. बाद में गृहस्वामी ने थाने में इसकी लिखित शिकायत की. बुधवार को अरुण कुमार सिन्हा के पुत्र का तिलकोत्सव था. समारोह में उनके कई सगे -संबंधी आये हुए थे. सभी अपने-अपने कमरे में सो गये. इसी दौरान मेन ग्रिल का ताला काट चोर घर में घुस गया. कमरे में सोयी एक महिला संबंधी पर नशीला पाउडर छिड़क बेहोश कर दिया. कमरे में रखे नकद 15 हजार रुपये, लैपटॉप, तीन कीमती मोबाइल, सोने-चांदी के आभूषण सहित करीब ढाई लाख के सामान की चोरी कर ली. सुबह नींद खुलने पर ग्रिल का ताला कटा देख वे अचंभित हो गये. कमरे में सोयी महिला संबंधी भी बेसुध पड़ी थी. घर में रखा बैग, मोबाइल, लैपटॉप सहित अन्य सामान गायब था. मिठनपुरा पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद मुहल्ले में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला.
हालांकि पुलिस को इसमें कोई सफलता नहीं मिली है. पुलिस इस घटना में शामिल चोरों का सुराग पाने के लिए स्थानीय चाय-पान दुकानदारों से भी पूछताछ की है.
बस की छत से छह लाख के आभूषण चोरी
मुजफ्फरपुर . दरभंगा से मुजफ्फरपुर आ रही बस से छह लाख रुपये (नेपाली 10 लाख रुपये) के आभूषण की चोरी हो गयी. घटना गुरुवार दोपहर की है. इस संबंध में सिवाईपट्टी थाने के मंगिया धर्मपुर निवासी पूजा कुमारी के पति श्याम साह ने बस के कंडक्टर को पकड़कर अहियापुर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने देर शाम तक उससे पूछताछ की. पूजा कुमारी ने बताया है कि वह अपने पति के साथ नेपाल में झापा जिले के विरवामोड़ से गुरुवार की सुबह दरभंगा पहुंची. वहां से मुजफ्फरपुर के लिए बस पर चढ़ी. इस दौरान वह बैग सीट पर रखना चाह रही थी, लेकिन बस के कंडक्टर ने जबरन बैग को छत पर डाल दिया. बस खुलने के बाद उसने तीन- चार आदमी को छत पर चढ़ा दिया, जबकि पूरी बस खाली थी. जब वह बैरिया बस स्टैंड उतरी, तो बैग का पूरा सामान गायब था. उसके पति ने कंडक्टर को पकड़ा, तो वह भागने लगा. काफी दूर तक खदेड़ कर उसे पकड़ लिया गया. थानेदार धनंजय कुमार ने बताया कि महिला की लिखित शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement