मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल की ओपीडी में इलाज कराने आये पुलिसकर्मी प्रेमशंकर नाथ चौधरी को डॉक्टर ने रेस्ट नहीं लिखा, तो उसने डॉक्टर के साथ बदसलूकी शुरू कर दी.
डॉक्टर ने जब इसका विरोध किया, तो पुलिसकर्मी ने अस्पताल से बाहर निकलने पर देख लेने की धमकी दे डाली. डॉक्टर ने घटना की सूचना एसएसपी हरप्रीत कौर को दी. एसएसपी के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष केपी सिंह सदर अस्पताल पहुंचे. लेकिन, धमकी देनेवाला पुलिसकर्मी फरार हो गया. नगर थानाध्यक्ष ने डॉक्टर से लिखित शिकायत करने को कहा है.
इधर, घटना के बाद सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने बैठक की. इसमें डॉ सीबी झा, डॉ नवीन कुमार, उपाधीक्षक डॉ एनके चौधरी, डॉ उमेश भगत, डॉ मनोज कुमार शामिल थे. डॉक्टरों ने बैठक में निर्णय लिया कि अगर दोषी पर कार्रवाई नहीं होती है, तो आगे की रणनीति बनायी जायेगी.
सोमवार की शाम चार बजे की ओपीडी में पुलिसकर्मी प्रेम शंकर चौधरी इलाज कराने आया. उसके पैर में दर्द था. उसने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ फणींद्र नाथ वर्मा से दिखाया. डॉक्टर ने देखने के बाद कुछ दवा लिख दी. लेकिन, पुलिसकर्मी ने कहा कि उसकी पर्ची पर रेस्ट करने संबंधी लिखा जाये. इस बार पर डॉक्टर ने कहा कि उन्हें रेस्ट की जरूरत नहीं है, दवा खाने के बाद ठीक हो जायेगा. इसी बात पर पुलिसकर्मी डॉक्टर से उलझ गया और देख लेने की बात कह डाली.इस घटना के बाद डॉक्टर ने तुरंत एसएसपी को फोन मामले की जानकारी दी.