- सोनपुर रेल मंडल प्रशासन तैयारीमें जुटा
- बरौनी में कैंप कर रहे हैं प्रभारी सीडीओ केएन वर्मा
- फिलहाल वैशाली एक्सप्रेस के एक रैक में लगाये गये हैं एलएचबी कोच
- सप्तक्रांति एक्सप्रेस भी इसी साल से एलएचबी कोच के साथ मुजफ्फरपुर से होगी रवाना
Advertisement
कल से एलएचबी कोच में चलेगी वैशाली एक्सप्रेस
मुजफ्फरपुर : बरौनी से नयी दिल्ली जानेवाली वैशाली एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें इस ट्रेन से यात्रा के दौरान हिचकोले नहीं खाने पड़ेंगे. पूर्व मध्य रेल की 12553/12554 बरौनी-नयी दिल्ली-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन में अति आधुनिक लिंक हाफमैन बुश कोच (एलएचबी) लगाये जायेंगे. पहली बार पांच मई को बरौनी से खुलनेवाली […]
मुजफ्फरपुर : बरौनी से नयी दिल्ली जानेवाली वैशाली एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें इस ट्रेन से यात्रा के दौरान हिचकोले नहीं खाने पड़ेंगे. पूर्व मध्य रेल की 12553/12554 बरौनी-नयी दिल्ली-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन में अति आधुनिक लिंक हाफमैन बुश कोच (एलएचबी) लगाये जायेंगे. पहली बार पांच मई को बरौनी से खुलनेवाली वैशाली एक्सप्रेस एलएचबी कोच के साथ रवाना होगी.
सोनपुर रेल मंडल प्रशासन इसकी पूरी तैयारी में जुटा है. बरौनी कोचिंग डिपो के प्रभारी बने मुजफ्फरपुर के सीडीओ कृष्ण मोहन वर्मा लगातार बरौनी में कैंप कर इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं. इधर, मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए जानेवाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस 12557/58 भी जल्द एलएचबी कोच के साथ मुजफ्फरपुर से खुलेगी.
सप्तक्रांति एक्सप्रेस एलएचबी कोच के साथ कब से चलेगी. इसकी तिथि अभी तय नहीं हुई है, लेकिन रेलवे बोर्ड ने एलएचबी कोच लगाने की मंजूरी दे दी है. वैशाली एक्सप्रेस के बाद सोनपुर रेल मंडल प्रशासन सप्तक्रांति एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगाने की तैयारी में जुटेगा.
दुर्घटनाओं पर लगेगा अंकुश मिलेगी राहत
ट्रेनों में एलएचबी कोच लगने से दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा. कोच एक के ऊपर एक नहीं चढ़ेंगे. दुर्घटना के समय अमूमन यह कोच अपेक्षाकृत सुरक्षित रहता है. ट्रेन के चलते समय झटका भी नहीं लगते हैं. यात्रियों को अतिरिक्त सुविधाएं भी मिलेंगी. एलएचबी कोच सामान्य की अपेक्षा 1.7 मीटर ज्यादा लंबा होता है. इससे सीट व बर्थ की चौड़ाई बढ़ जाती है.
यह सामान्य कोच की अपेक्षा दस फीसदी हल्का भी होता है. इसके चलते ट्रैक पर जोर कम पड़ता है. ऊर्जा की भी बचत होती है. मरम्मत की जरूरत कम पड़ती है. अधिकारियों के मुताबिक, एलएचबी कोच यात्रियों के लिए सुरक्षित, सुखद एवं आरामदायक होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement