Advertisement
बुद्ध पूर्णिमा आज, गंगा स्नान की परंपरा
मुजफ्फरपुर : वैशाख शुक्ल पूर्णिमा पर आज बुद्ध पूर्णिमा मनायी जायेगी. माना जाता है कि इस दिन पूर्णिमा व्रत करने से संसारिक त्रिविध ताप की शांति होती है. बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए बुद्ध पूर्णिमा (वैशाख पूर्णिमा) का विशेष महत्व है. इस दिन को बौद्ध अनुयायी बड़ी ही श्रद्धा के साथ मनाते हैं. ज्याेतिषाचार्य […]
मुजफ्फरपुर : वैशाख शुक्ल पूर्णिमा पर आज बुद्ध पूर्णिमा मनायी जायेगी. माना जाता है कि इस दिन पूर्णिमा व्रत करने से संसारिक त्रिविध ताप की शांति होती है. बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए बुद्ध पूर्णिमा (वैशाख पूर्णिमा) का विशेष महत्व है. इस दिन को बौद्ध अनुयायी बड़ी ही श्रद्धा के साथ मनाते हैं.
ज्याेतिषाचार्य पं. प्रभात मिश्र कहते हैं कि हिंदू धर्म ग्रंथों में बुद्ध को भगवान विष्णु का नौवां अवतार बताया गया है. विष्णु ने वैशाख पूर्णिमा के दिन ही बुद्ध का अवतार लिया था. इसलिए हिंदू धर्म में आस्था रखने वालों के लिए वैशाख पूर्णिमा विशेष महत्व रखता है. कहा जाता है कि वैशाख पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने से व्यक्ति को उसके पाप कर्मों से छुटाकारा मिल जाता है. वैशाख पूर्णिमा को ‘सत्य विनायक पूर्णिमा’ के तौर पर भी मनाया जाता है. कहते हैं कि सुदामा जब भगवान श्रीकृष्ण से मिलने पहुंचे थे तो कृष्ण ने उन्हें सत्य विनायक कथा कराने की सलाह थी. सुदामा के ऐसा करने से उनके घर की दरिद्रता दूर हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement