24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम बोर्ड की मीटिंग आज हंगामा,बहिष्कार की आशंका

मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा के आम्रपाली ऑडिटोरियम में शनिवार को आयोजित नगर निगम बोर्ड की बैठक में हंगामा होने की आशंका है. पार्षद दो खेमों में बंटे हैं. एक गुट ने नगर आयुक्त को घेरने की रणनीति बनायी है. ऐसे पार्षद योजनाओं के बकाया भुगतान को लेकर नाराज हैं. दूसरा गुट मीटिंग का बहिष्कार करने के […]

मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा के आम्रपाली ऑडिटोरियम में शनिवार को आयोजित नगर निगम बोर्ड की बैठक में हंगामा होने की आशंका है. पार्षद दो खेमों में बंटे हैं. एक गुट ने नगर आयुक्त को घेरने की रणनीति बनायी है. ऐसे पार्षद योजनाओं के बकाया भुगतान को लेकर नाराज हैं. दूसरा गुट मीटिंग का बहिष्कार करने के मूड में दिख रहा है.

हालांकि, दोनों में से कोई गुट अभी खुलकर सामने नहीं आया है, लेकिन भीतर भीतर मीटिंग के दौरान शक्ति प्रदर्शन की तैयारी चल रही है. हालांकि मेयर सुरेश कुमार ने कहा कि सब कुछ सामान्य है. शांतिपूर्ण तरीके से मीटिंग संपन्न होगी. इधर, हंगामा की आशंका को देखते हुए नगर आयुक्त के आग्रह पर जिला प्रशासन से मजिस्ट्रेट के साथ काफी संख्या में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा पुलिस व प्रशासन के वरीय अधिकारियों को भी निगाह रखने को कहा गया है.

दौड़ते हुए मीटिंग हॉल से भागे थे नगर आयुक्त. पिछले साल 15 जुलाई को निगम बोर्ड की मीटिंग के दौरान काफी हंगामा हुआ था. इस कारण तत्कालीन नगर आयुक्त को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. उनके ऊपर रसगुल्लों की बौछार की गयी थी.
इन मुद्दों पर होनी है चर्चा
विगत बैठक की कार्रवाई की संपुष्टि व अनुपालन पर विचार
विकास कार्य पर विचार
इइएसएल कंपनी की तरफ से लगने वाली एलइडी लाइट पर विचार
निगम के आय को बढ़ाने के उद्देश्य से शौचालय टंकी सफाई शुल्क, पानी टैंकर की शुल्क में वृद्धि, वाहन सर्विसिंग सेंटरों पर वार्षिक शुल्क तय करने व विज्ञापन का नया रेट चालू वित्तीय वर्ष से लागू करने पर विचार.
मीटिंग के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. जिला प्रशासन ने मजिस्ट्रेट व सुरक्षा कर्मियों की तैनाती कर पत्र भेज दिया है. ऐसे अब निगम का अपना दस सुरक्षा कर्मी हो गये हैं. इसमें चार महिला पुलिस कर्मी है. इनकी भी ड्यूटी बोर्ड की मीटिंग के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था को कायम रखने के लिए लगायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें