27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : लो-वोल्टेज से मोटर चलाना मुश्किल एसी कूलर पड़ा ठंडा

मुजफ्फरपुर : भीषण गर्मी में लो वोल्टेज बिजली आपूर्ति से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाके में शाम होते ही वोल्टेज काफी कम हो जाता है. इसके कारण एसी, मोटर व कूलर चलाना मुश्किल जाता है. जानकारी के अनुसार कांटी थर्मल में एक पावर ट्रांसफॉर्मर के मेंटेनेंस के लिए बंद […]

मुजफ्फरपुर : भीषण गर्मी में लो वोल्टेज बिजली आपूर्ति से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाके में शाम होते ही वोल्टेज काफी कम हो जाता है. इसके कारण एसी, मोटर व कूलर चलाना मुश्किल जाता है. जानकारी के अनुसार कांटी थर्मल में एक पावर ट्रांसफॉर्मर के मेंटेनेंस के लिए बंद रहने के कारण ग्रिड में लो वोल्टेज आपूर्ति हो रही है.
लचर ट्रांसमिशन लाइन के कारण डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर तक बिजली आते-आते वोल्टेज 150 – 160 तक आ जाता है. जबकि बिजली के उपकरण के लिए 220 वोल्ट होना आवश्यक है. इधर ग्रिड सूत्रों के अनुसार पहले कांटी थर्मल से 132 केवी की आपूर्ति मेडिकल ग्रिड को होती है, लेकिन अभी दूसरे ग्रिड होकर बिजली मिल रही है. लंबी दूरी होने के कारण सिस्टम वोल्टेज कम है.
शाम में निगम का पंप चलाने में परेशानी
वोल्टेज कम रहने से शाम के समय निगम के मोटर चलाने में परेशानी होती है. जलकार्य शाखा के दीपक कुमार ने बताया कि सुबह की पाली 5 से 10, दोपहर 12 से 2 बजे तक वोल्टेज ठीक रहता है. लेकिन शाम के समय 4 से 10 बजे तक वोल्टेज की परेशानी के कारण पंप के जलने का खतरा रहता है. इस कारण ठीक से मोटर नहीं चल पाता. पंप चलता भी है तो पानी का फोर्स कम जाता है.
इन इलाकों में लो-वोल्टेज व ट्रिपिंग की समस्या
मेडिकल ग्रिड से जुड़े जीरोमाइल, अहियापुर, बैरिया, लक्ष्मी चौक, एमआइटी, सिकंदरपुर, बालूघाट, अखाड़ाघाट रोड, बांध, लकड़ीढाई, गरीबस्थान रोड, कंपनीबाग, जूरन छपरा, संजय सिनेमा रोड, जवाहरलाल रोड, छोटी सरैयागंज, सूतापट‍्टी, गोला रोड, अंडी गोला, सर्राफा मंडी आदि इलाकों में लो-वोल्टेज की समस्या बनी हुई है. वही बेला, बियाडा, मिठनपुरा, अघोरिया बाजार, कच्ची-पक्की, माड़ीपुर, बटलर, विवि, गन्नीपुर, नयाटोला, मोतीझील, चंद्रलोक चौक, स्टेशन रोड, भगवानपुर, बीबीगंज, खबरा, गोबरसही आदि जगहों पर बिजली ट्रिपिंग होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें