Advertisement
फोन कर बुलाये गये डॉक्टर
मुजफ्फरपुर : एमसीआइ की तीन सदस्यीय टीम मंगलवार की सुबह निरीक्षण के लिए एसकेएमसीएच पहुंची. टीम के तीनों सदस्यों ने अस्पताल से लेकर कॉलेज के सभी विभागों का निरीक्षण किया. शाम तक रिपोर्ट जमा करने के बाद टीम पटना लौट गयी. टीम ने खासकर उन विभागों का निरीक्षण किया, जिस पर पहले के निरीक्षण में […]
मुजफ्फरपुर : एमसीआइ की तीन सदस्यीय टीम मंगलवार की सुबह निरीक्षण के लिए एसकेएमसीएच पहुंची. टीम के तीनों सदस्यों ने अस्पताल से लेकर कॉलेज के सभी विभागों का निरीक्षण किया. शाम तक रिपोर्ट जमा करने के बाद टीम पटना लौट गयी. टीम ने खासकर उन विभागों का निरीक्षण किया, जिस पर पहले के निरीक्षण में आपत्ति जतायी गयी थी.
दोपहर दो बजे पहुंचे कई डॉक्टर :
एमसीआइ की टीम के एसकेएमसीएच पहुंचने पर उपस्थित डॉक्टरों ने अपने परिचित डॉक्टरों को फोन की एमसीआइ टीम के आने की जानकारी दी. कई डॉक्टर तो दोपहर दो बजे तक कॉलेज पहुंचे. एमसीआइ टीम ने सभी डॉक्टरों को पहचान पत्र के साथ स्वयं सामने उपस्थित होने की बात कही थी. जानकारी मिलने पर डॉक्टरों ने सभी कामों को छोड़ भागे-भागे कॉलेज पहुंच उपस्थिति दर्ज करायी.
कुछ डॉक्टरों के फोन नहीं उठाने पर उनके पड़ोसी से संपर्क किया गया. इसके बाद भी वे लेट हो गये. करीब तीन बजे पहुंचने पर टीम ने डॉक्टर की उपस्थित दर्ज नहीं की. कॉलेज प्राचार्य प्रो डॉ विकास कुमार के छुट्टी पर होने के कारण प्रभारी डॉक्टर ने टीम को सभी विभागों का निरीक्षण कराया. एनाटोमी के डॉ विनोद कुमार ने बताया कि कई डॉक्टर एमसीआइ के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये.
आपत्ति के 22 में 15 बिंदुओं के निदान का था दावा
पूर्व में टीम ने कॉलेज व अस्पताल में 22 बिंदुओं पर आपत्ति जतायी थी. कॉलेज प्रशासन ने इनमें से 15 बिंदुओं के निदान का दावा किया था. इसकी फोटोग्राफी कर मेडिकल काउंसिल को भेजी गयी थी. कुछ ऐसी आपत्तियां थीं, जो कॉलेज प्रशासन पूरी नहीं कर सकता था. टीम के सदस्यों ने खासकर पूर्व के आपत्तिवाले बिंदुओं को बारीकी से देखा. साथ ही मोबाइल से फोटो भी लिये. शाम तक सभी रिपोर्ट को कॉलेज से ही ऑनलाइन जमा किया गया. हॉर्ड कॉपी टीम के सदस्य अपने साथ ले गये. टीम में कोलकाता के सर्जरी विभाग के प्रो डॉ सैवल कुमार मुखर्जी, मुंबई के एफएमटी विभाग के प्रो डॉ रमेश रंगाराव और पुडुचेरी के एनाटोमी विभाग के सहायक प्रो डॉ एम शिवा कुमार शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement