मुजफ्फरपुर: एलएस कॉलेज ने 12वीं पंचवर्षीय योजना के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को 11.24 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा है. इसमें 8.38 करोड़ रुपये नये बिल्डिंग के निर्माण व पुराने के जीर्णोद्धार में खर्च करने का प्रावधान किया गया है.
42 लाख रुपये किताब व जर्नल खरीदने, 44 लाख रुपये की राशि लैब के उपकरण खरीदने में खर्च होगी. इसके अलावा सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए 12 लाख रुपये, फिल्ड वर्क व स्टडी टूर के लिए 20 लाख रुपये व कैरियर और काउंसेलिंग के लिए आठ लाख रुपये का प्रावधान किया गया है. वहीं कॉलेज में आइटी व कम्यूनिकेशन दक्षता के विकास पर 15 लाख रुपये खर्च होंगे.
बनेगा ऑडिटोरियम व सेमिनार हॉल. 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत एलएस कॉलेज प्रशासन का कैंपस में ऑडिटोरियम व सेमिनार हॉल का निर्माण करने की योजना है. लोकसभा चुनाव के दौरान कॉलेज के छात्रों की ओर से जारी घोषणा पत्र में भी इसे शामिल किया गया था. कॉलेज प्रशासन की ओर से यूजीसी को भेजे गये प्रस्ताव में ऑडिटोरियम निर्माण के लिए तीन करोड़ व सेमिनार हॉल के निर्माण के लिए दो करोड़ रुपये का प्रावधान है. इसके अलावा कैंपस में डेय केयर सेंटर स्थापित करने की योजना है. इस पर करीब चार लाख रुपये खर्च होंगे.
यूजीसी की ओर से 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत शुरू में कुछ राशि उपलब्ध करायी गयी थी. बाद में आयोग ने अलग से और प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया था. इसी के आलोक में 11.24 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है. इसमें नैक मूल्यांकन में बेहतर अंक लाने के लिए आवश्यक सुविधाओं के विकास का ख्याल रखा गया है.
डॉ अमरेंद्र नारायण यादव, प्राचार्य