मुजफ्फरपुर: संयुक्त कृषि निदेशक सुनील कुमार पंकज ने कहा कि धान खरीफ की मुख्य फसल है. आधुनिक तकनीक के बिना अधिक उत्पादन संभव नहीं है. वैज्ञानिकों के बताये जानकारियों पर किसानों को ध्यान देने की जरू रत है. जेडीए श्री पंकज मंगलवार को मिठनपुरा स्थित पार्क में धान उत्पादन पर कृषिका की ओर से आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे.
जेडीए ने कहा कि बिहार के बहुसंख्यक किसानों द्वारा परंपरागत तकनीक का उपयोग किया जाता है. हैदराबाद से आये वैज्ञानिक संजीव पटयाल ने कहा कि देश में संकर धान की खेती से उत्पादकता में काफी वृद्धि हुई है.
बायर क्रॉपसाइंस के क्षेत्रीय प्रबंधक हरप्रीत भाटिया ने कहा कि वैज्ञानिक तरीके से ही संकर धान की खेती फायदेमंद होंगे. संगोष्ठी को कोरोमंडल फर्टिलाइजर्स के क्षेत्रीय प्रबंधक शत्रुघ्न कश्यप, डीएओ सर्वजीत कुमार, रामविनोद शर्मा, उमेश कुमार चौधरी आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली, पश्चिम चंपारण के कर्मियों ने भाग लिया. संचालन राकेश कुमार कश्यप ने किया.