मुजफ्फरपुर : क्लब रोड से पीछा, पानी टंकी चौक पर बैग झपटा. मिठनपुरा थानाक्षेत्र के पानी टंकी चौक के पास गुरुवार की शाम लगभग पौने चार बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने ठेकेदार रंजन पांडेय से चार लाख रुपये छीन लिये. घटना को अंजाम देकर बदमाश पक्कीसराय की ओर फरार हो गये. सूचना पर मिठनपुरा […]
मुजफ्फरपुर : क्लब रोड से पीछा, पानी टंकी चौक पर बैग झपटा. मिठनपुरा थानाक्षेत्र के पानी टंकी चौक के पास गुरुवार की शाम लगभग पौने चार बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने ठेकेदार रंजन पांडेय से चार लाख रुपये छीन लिये. घटना को अंजाम देकर बदमाश पक्कीसराय की ओर फरार हो गये. सूचना पर मिठनपुरा थानेदार विजय प्रसाद राय मौके पर पहुंच कर जांच की.
क्लब रोड में कई जगहों पर लगे सीसीटीवी को पुलिस ने खंगाला. घटना के शिकार रामबाग निवासी ठेकेदार रंजन पांडेय ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को करीब साढ़े तीन बजे क्लब रोड स्थित एक्सिस बैंक से चार लाख रुपये निकाले थे. दो हजार वाले नोट के दो बंडल को पॉलिथीन में रख कर बाइक की हैंडल में लटका कर घर की ओर निकले. पानी टंकी चौक पर अपराधियों ने ओवरटेक कर उन्हें धक्का मार कर गिरा दिया. फिर दोनों अपराधी हैंडल में लटके रुपयों से भरी पॉलिथीन को लेकर फरार हो गये.
पुलिस ने दो को भेजा जेल, हेलमेट पहने व लाल टोपीवाले अपराधी की तलाश
पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार से दो लाख की छिनतई
पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार अतरदह प्रजापति निवासी विजय कुमार को बुधवार की दोपहर करीब सवा एक बजे बाइकर्स गिरोह ने निशाना बनाया था. बैंक से दो लाख रुपये निकाल घर लौट रहे ठेकेदार का बैग अतरदह कब्रिस्तान चौराहे के पास झपट फरार हो गये थे. हालांकि इस घटना में शामिल दोनों अपराधियों का पीछा कर स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्होंने पकड़ लिया. उनकी पहचान सकरा थाना के सूरज कुमार और आनंद मोहन ठाकुर के रूप में हुई. वहीं जेल भेजे गये दोनों के परिजनों का कहना है कि सूरज की शादी 20 अप्रैल को है. दोनों दोस्त खरीदारी करने शहर गये थे.
बैंक अधिकारी बन खाते से उड़ाये 84 हजार.काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के नयाटोला इलाके में प्रमोद कुमार शाही के खाते से साइबर फ्रॉड कर 84 हजार रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस छानबीन में जुटी है. पुलिस को दिये आवेदन में पीड़ित ने कहा है कि उनके मोबाइल पर कॉल कर एक व्यक्ति खुद को बैंक का अधिकारी बताते हुए खाते से संबंधित जानकारी मांगी. कुछ ही देर बाद खाते से निकासी का मैसेज मिला.
स्कूल व घर से एक लाख की चोरी
अहियापुर में निजी स्कूल और ब्रह्मपुरा इलाके में एक घर को चोरों ने निशाना बनाया है. दोनों जगहों से करीब एक लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. भिखनपुरा इलाके में स्थित गिरीश कुमार के निजी स्कूल का दरवाजा तोड़कर चोरों ने पंखा, गैस सिलेंडर और चुल्हा समेत अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली. ब्रह्मपुरा सोनारपट्टी इलाके में चोरों ने देर रात रूना देवी के घर में घुसकर टीवी समेत कई सामान की चोरी की.