मुजफ्फरपुर : आरबीआइ से कैश नहीं मिलने के कारण एटीएम में कैश का संकट लगातार जारी है. आलम यह है कि जिस एटीएम मशीन में कैश लोड करने वाली वैन पहुंचती है. उसे देखते ही वहां एटीएम के बाहर लोग लाइन में खड़े हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा गुरुवार को एसबीआइ रेडक्रॉस एटीएम के बाहर देखने को मिला. लाइन में खड़े रूपक, अमृत ने बताया कि वह बाइक से किसी काम से जा रहे थे. तभी उनकी नजर अचानक एटीएम की ओर से गयी तो वह गाड़ी रोक लाइन में खड़े हो गये.
इनका कहना था कि कुछ देर खड़ा होने के बाद यहां पैसा तो मिल जायेगा. अभी शहर में चारों ओर एटीएम की हालत बहुत खराब है, कहां कैश मिलेगा कि नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं है. वहीं एक बैंक अधिकारी ने कहा कि आरबीआइ से जब तक पर्याप्त मात्रा में कैश उपलब्ध नहीं हो जाता है तब तक एटीएम सेवा पूरी तरह दुरुस्त नहीं हो पायेगी. अभी हाल के दिनों में थोड़ा बहुत कैश आरबीआइ से मिला जो तीन चार दिन ही चल सका.
एटीएम सेवा को पूरी तरह सामान्य होने के लिए जिले में अभी एक बार में कम से कम एक अरब रुपये चाहिए, तब जाकर एक सप्ताह दस दिन सेवा सामान्य होगी. यहां एक दिन में करीब 15 करोड़ रुपये एटीएम से निकलते हैं. अभी तो आलम यह है कि जो थोड़ा बहुत कैश अरेंज किया जाता है वह शाखाओं में भेजा जाता है.
, ताकि शाखा में आने वाले ग्राहकों को निराशा हाथ नहीं लगे. दूर दराज के शाखाओं में भी कैश की परेशानी है. ऐसे में दूर दराज से वैसे ग्राहक, जिन्हें मोटी रकम चाहिए होती है, उन्हें शहरी क्षेत्र की शाखाओं में भेज दिया जाता है.
एटीएम में पैसा डालने पहुंची गाड़ी देखते ही लाइन में लग जाते लोग
शहर से अधिक ग्रामीण शाखाओं में कैश की परेशानी
जिले के 19 गांव होंगे स्मोकलेस
प्रखंड गांव हाउस होल्ड गैस एजेंसी
साहेबगंज रामपुरखुर्द भिखनपुरा बाजील 271 फुलराज इंडेन
मोतीपुर मेघुआ 244 शिवसागर इंडेन
मोतीपुर पचरूखी 564 शिवसागर इंडेन
पारू जलीलनगर 189 माही इंडेन
सरैया सरैया उर्फ विशुनपुर केशो 333 विदिशा इंडेन
मड़वन पर्री 307 अमित इंडेन
मीनापुर विशुनपुर राजे 223 संजय इंडेन
बोचहां मदरपुर जयराम 230 समृद्धि इंडेन
बोचहां सुनदियाही 296 समृद्धि इंडेन
बोचहां बरहेटा बाल्लम 315 समृद्धि इंडेन
गायघाट चौथ उर्फ जमालपुर कोदई 278 अंबिकला इंडेन
बंदरा करैला 368 वर्मा इंडेन
मुरौल महम्मदपुर शिवराम 320 वर्मा इंडेन
कुढ़नी बलरा इस्माइल 278 बगलामुखी इंडेन
कुढ़नी बंगरा हरदास 541 बगलामुखी इंडेन
सकरा जोगनी जग्गा 273 वर्मा इंडेन
सकरा भारथीपुर 594 वर्मा इंडेन
सकरा फिरोजपुर असली 321 वर्मा इंडेन
सकरा तुलसी मोहनपुर 270 वर्मा इंडेन
स्नातक पार्ट टू की परीक्षा पर संकट कायम, छात्र परेशान
स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा को लेकर पूरी तरह से तैयारी नहीं हो सकी है. अगले हफ्ते तक परीक्षा केंद्र तय करने के साथ ही कार्यक्रम भी जारी कर दिया जायेगा. इसके साथ ही कॉलेजों को एडमिट कार्ड भी भेज दिया जायेगा.
डॉ ओपी रमण, परीक्षा नियंत्रक, बीआरएबीयू