मुजफ्फरपुर: रिटायर सेना के जवान उदय शंकर सिंह के घर रविवार की रात चोरों ने घर का ताला तोड़ कर जेवरात समेत चार लाख रुपये की चोरी कर ली. स्थानीय लोगों के जानकारी पर रिश्तेदारों ने सदर थाना को चोरी की जानकारी दी.जानकारी हो कि, सदर थाना क्षेत्र के भिखनपुरा मोहल्ला निवासी श्री सिंह पिछले एक सप्ताह से अपने पैतृक निवास पूर्वी चंपारण गये हुए है.
इसी बीच ताक में बैठे चोरों ने श्री सिंह के घर को निशाना बना कर घर में रखे जेवरात व नगद रुपये साफ कर गये. सोमवार की सुबह बगलगीर ने देखा कि श्री सिंह के घर का ताला टूटा हुआ है. जिस पर बगलगीर ने उनके रिश्तेदार को फोन पर चोरी की जानकारी दी.
इस पर रिश्तेदार भिखनपुरा आवास पहुंच कर चोरी का जायजा लिया. फिर सदर थाना को पूरी घटना के बारे में बताया. भिखनपुरा मोहल्ला पहुंच सदर थाना पुलिस ने घर का तहकीकात किया. रिश्तेदार के बयान पर सदर थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराया.