28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज आधे शहर में नौ घंटे गुल रहेगी िबजली

मुजफ्फरपुर : शहर के रामदयालु स्थित भिखनपुरा ग्रिड से शनिवार सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. इससे शहर के पूर्वी, दक्षिणी व पश्चिमी इलाके के करीब 70 प्रतिशत भाग और ग्रामीण क्षेत्र के 40 प्रतिशत हिस्से प्रभावित होंगे. ग्रिड के सहायक कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि 33 […]

मुजफ्फरपुर : शहर के रामदयालु स्थित भिखनपुरा ग्रिड से शनिवार सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. इससे शहर के पूर्वी, दक्षिणी व पश्चिमी इलाके के करीब 70 प्रतिशत भाग और ग्रामीण क्षेत्र के 40 प्रतिशत हिस्से प्रभावित होंगे. ग्रिड के सहायक कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि 33 केवी फीडर में अधिक क्षमतावाले तार लगाने को लेकर 11 फीडर को बंद किया जा रहा है. इसमें माड़ीपुर, खबड़ा, रेलवे, भिखनपुरा, नयाटोला, आइडीपीएल बेला, मड़वन, डेयरी, कुढ़नी, ढोली व कांटी फीडर शामिल हैं. इन इलाकों के लोग अहले सुबह पानी स्टॉक कर लें. तीन फीडर आइडीपीएल बेला, कांटी व ढोली को दूसरे ग्रिड से बिजली आपूर्ति की जायेगी.

इन इलाकों की बंद रहेगी बिजली
रेलवे स्टेशन (बिजली से चलने वाली ट्रेन पर असर नहीं), डेयरी, खबड़ा, जीरोमाइल गोबरसही, भगवानपुर, पताही, खबड़ा गांव, गोबरसही, डुमरी रोड, भगवानपुर गोलंबर, भामासाह द्वार, यादव नगर, सरगणेश दत्त नगर, बीबीगंज, फरदो माड़ीपुर, बटलर, विवि, रेवा, सर्किट हाउस, चक्कर रोड, विवि, दामुचक, बटलर रोड, लेनिन चौक, मझौलिया, भिखनपुरा, टाउन 1, 2, 3, मधौल, कच्ची-पक्की, तुर्की व रामदयालु, अघोरिया बाजार, सादपुरा, कच्ची-पक्की, कलमबाग रोड, आमगोला रोड, नयाटोला, माेतीझील, हॉस्पीटल रोड, पंखाटोली, कलमबाग रोड
आज आधे शहर
एलएस कॉलेज, इमलीचट्टी, स्टेशन रोड, चंद्रलोक चौक, पंखा टोली, कटही पुल, मड़वन, रेवा, करजा, नवादा, कुढ़नी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें