मुजफ्फरपुर : जिले में एक माह से सभी बैंकों की एटीएम में कैश की किल्लत है. जिले में स्थित करीब 400 एटीएम में से बमुश्किल 40 से 50 ही चालू हालत में हैं. चालू एटीएम में भी क्षमता से 70 फीसदी से कम कैश लाेड हो रहा है. एटीएम की क्षमता 40 लाख रुपये है, लेकिन उसमें मुश्किल से 10 से 15 लाख रुपये कैश लोड हो रहे हैं.
Advertisement
आरबीआइ से कैश नहीं आया, तो दो-तीन दिनों में एटीएम ठप
मुजफ्फरपुर : जिले में एक माह से सभी बैंकों की एटीएम में कैश की किल्लत है. जिले में स्थित करीब 400 एटीएम में से बमुश्किल 40 से 50 ही चालू हालत में हैं. चालू एटीएम में भी क्षमता से 70 फीसदी से कम कैश लाेड हो रहा है. एटीएम की क्षमता 40 लाख रुपये है, […]
बैंक सूत्रों के मानें, तो दो-तीन दिनों में आरबीआइ से कैश नहीं मिला, तो एटीएम सेवा पूरी तरह ठप हो जायेगी व दस दिन बाद शाखाओं में भी असर पड़ेगा. लोग जिस एटीएम पर कैश लोड करनेवाली वैन को देखते हैं, वहां लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं.
एटीएम की क्षमता 40 लाख, लोड होते हैं 10 से 15 लाख, कैशवैन देख लोग खड़े हो जाते हैं लाइन में
बैंकों को 29 दिनों से नहीं मिला है कैश. जिले के बैंकों को 29 दिन पहले आरबीआइ से कैश उपलब्ध हुआ था़ इस कारण हाहाकार की स्थिति है. जिले के एटीएम को ठीक से चलाने के लिए एक दिन में 15 से 18 करोड़ रुपये चाहिए. लेकिन अभी मुश्किल से तीन करोड़ रुपये लोड हो पा रहे हैं. एटीएम सेल सूत्रों की मानें, अभी तो जैसे-तैसे कैश अरेंज कर काम चल रहा है. इससे जो पैसे आते हैं, उसे पहले शाखाओं में भेजा जाता है, ताकि शाखा में आनेवाले ग्राहकों को कैश मुहैया कराया जा सके. इसके बाद जो थोड़ा-बहुत कैश बचता है, उसे एटीएम में डाला जाता है.
बोले शहरवासी
इरशाद हुसैन : पैसे निकालने के लिए दामोदरपुर पठान टोली से पूरे ब्रह्मपुरा इलाके में 30 एटीएम का चक्कर लगाया, लेकिन दोपहर तक मुझे कैश नहीं मिला. जरूरी काम के लिए मुझे 40 हजार िनकालने थे.
राजा मो : मुझे इंदौर लौटने के लिए ट्रेन का टिकट लेना था, लेकिन दोपहर में पूरे ब्रह्मपुरा इलाके में कहीं भी कैश नहीं मिला. दामोदरपुर में अपने रिश्तेदार के यहां आया हूं. क्या करूं, समझ नहीं आ रहा.
राम प्रवेश सहनी : कफेन के रहनेवाले रामप्रवेश सदर अस्पताल में पत्नी का इलाज करा रहे हैं. इलाज के लिए पैसों की जरूरत है. कई एटीएम का चक्कर काट स्टेशन पर पहुंचे, यहां भी पैसे नहीं मिले.
मो शाहीन : सीतामढ़ी से आये हैं. भाई के एडमिशन के लिए पैसे चाहिए. स्टेशन पर उतरते ही एटीएम में गये, लेकिन पैसे नहीं मिले. किसी ने बताया कि ब्रह्मपुरा या रेडक्रॉस चले जाएं, वहां पैसे मिल जायेंगे. अब वहीं जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement