मुजफ्फरपुर : थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के प्रीमियम व टोल प्लाजा शुल्क में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में ट्रक ऑपरेटर सात अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह व जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि ऑल इंडियन ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन (एकागो) नयी दिल्ली के आह्वान पर देशव्यापी हड़ताल होगी. उन्होंने कहा कि इंश्योरेंस के प्रीमियम में दस प्रतिशत कमी करने को कहा गया, लेकिन प्रबंधन ने मानने से इनकार कर दिया. हर साल टोल टैक्स में बढ़ोतरी की जा रही है. जब पूरे देश में एक टैक्स है, तो हर जगह टोल टैक्स एक क्यों नहीं.
BREAKING NEWS
Advertisement
ट्रक ऑपरेटरों की कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल
मुजफ्फरपुर : थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के प्रीमियम व टोल प्लाजा शुल्क में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में ट्रक ऑपरेटर सात अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह व जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि ऑल इंडियन ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन (एकागो) नयी दिल्ली के आह्वान पर देशव्यापी […]
सरकार टोल टैक्स से प्राप्त होनेवाली राशि को सार्वजनिक करे. सड़कों की स्थिति किसी से छिपी नहीं है. आये दिन सड़क दुर्घटनाओं में चालकों के साथ वाहन मालिकों पर प्राथमिकी दर्ज की जाती है, जबकि एमवी एक्ट में इसका कोई नियम नहीं है. दिनोंदिन वाहन टैक्स व मोटर पार्ट्स की कीमतों में वृद्धि हो रही है. सड़क सुरक्षा के नाम पर टैक्स लिया जाता है, लेकिन सुरक्षा के नाम पर कुछ नहीं मिलता है.
एक सप्ताह में दुरुस्त करें व्यवस्था
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement