मीनापुर, मोतीपुर, साहेबगंज व मड़वन में हुई सबसे अधिक बारिश
24.2 डिग्री अधिकतम व 17.7 डिग्री न्यूनतम तापमान
मुजफ्फरपुर : गुरुवार की अहले सुबह हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया. तेज हवा के साथ हुई बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं फसलों के लिए भी लाभदायक साबित हुआ है. इससे तेजी से नीचे जा रहे शहर के जलस्तर में भी सुधार होगा. जिले में औसतन 5.3 मिमी बारिश दर्ज की गयी है. सबसे अधिक मीनापुर, मोतीपुर व मड़वन में बारिश हुई. हालांकि, सकरा व सरैया में बूंदाबांदी भी नहीं हुई. माैसम का मिजाज बुधवार शाम से ही बदलने लगा था.
देर रात तक आसमान में काले बादल मंडराने लगे. रात में गरज के साथ बूंदाबांदी शुरू हुई. सुबह से रुक-रुक कर 10 बजे तक कभी तेज, तो कभी हल्की बारिश हुई. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 72 घंटों में मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार में मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई. इस दौरान तेज पूरबा हवा चल सकती है. हालांकि इसके बाद तापमान में वृद्धि होगी. 8 अप्रैल तक पारा 35 डिग्री पर पहुंच सकता है. गुरुवार को जिले का अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री व न्यूनतम 17.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
प्रखंड बारिश (मिमी में)
मुशहरी 4
मुरौल 3
सकरा 0.0
बंदरा 2
बोचहां 3.4
गायघाट 2
कटरा 8
औराई 5.6
मीनापुर 8.4
कांटी 6
मड़वन 10
साहेबगंज 10
पारु 7.8
सरैया 0.0
मोतीपुर 10
कुढ़नी 4.8
सरैया 0.0