मुजफ्फरपुरः लोकल फॉल्ट को लेकर रविवार को कई इलाकों की बत्ती गुल रही. अधिकांश शिकायतें फेज उड़ने की थी. कई उपभोक्ता अवैध तरीके से दो फेज का कनेक्शन ले रखे हैं. जब एक फेज उड़ता है तो उपभोक्ता दूसरे फेज में से बिजली ले लेते हैं. ऐसे में लोड बढ़ता है और उस ट्रांसफॉर्मर से जुड़े सभी उपभोक्ता के घर लो-वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो जाती है. वहीं वैसे उपभोक्ता जिनके यहां सिंगल फेज का कनेक्शन है उन्हें अधिक परेशानी होती है.
अगर रात में फेज उड़ा तो दिन में ही बनता है. ऐसे में उस इलाके के लोगों को पूरी रात रतजगा करके गुजारनी पड़ती है. जब से गर्मी का पारा चढ़ा है, फेज उड़ने की शिकायत बढ़ गई है. एक साल पूर्व बिजली विभाग की ओर से शहर में चारों ओर लोड की जांच की गई थी. इसके बाद इस समस्या में काफी सुधार हुआ था. वहीं कंपनी द्वारा प्रत्येक तीन व छह माह के बाद इसकी जांच होती रहनी चाहिए. ऐसे में बिजली चोरी पर लगाम लगेगी, वहीं उपभोक्ताओं को बिजली की समस्या से राहत मिलेगी.
बढ़ा आवंटन, मिली राहत. तीन-चार दिनों से बिजली आवंटन में कमी होने के कारण लोगों को बिजली समस्या से जूझना पड़ रहा था. लेकिन रविवार को दोपहर में 12 बजे रामदयालु स्थित भिखनपुरा ग्रिड का आवंटन 45 से बढ़ाकर 70 मेगावाट कर दिया गया. वहीं एसकेएमसीएच स्थित ग्रिड को दिन में आवंटन 20 मेगावाट था, जो शाम के चार बजे बढ़ाकर 35 मेगावाट कर दिया.